कैंसर के कारण पहचान व निदान / How can identity cancer and timely treatment hindi

कैंसर के कारण और पहचान जिससे हो  समय पर निदान / How can identity Cancer and timely treatment hindi

कैंसर जिसका नाम लेते हो मौत सीधे नजर आती है।
कैंसर एक ऐसी बीमारी है। जो शरीर के अंदर ही अंदर 
धीरे धीरे पूरी चपेट में हमे ले लेती है। यदि समय रहते
इसका पता चल जाय तो इसको हराया जा सकता है।
कैंसर के कारण और पहचान व निदान
कैंसर एक घातक बीमारी है। इसके फैलने का कारण शरीर मे घातक कोशिकाओं के बढ़ने पर होती है। ये कोशिकाये
मस्तिष्क, फेफड़े,और पेंकिरियाज सहित शरीर के किसी भी हिस्से में बन जाते है। कैंसर कोशिकाये एक।साथ  मिल कर
समूह बनाती है। जिसे ट्यूमर कहते है। ist स्टेज पर इलाज नही मिलने पर ये कोशिकाये शरीर मे फैल जाती है। सामान्यतः यह बीमारी वंशानुगत या पर्यावरणीय हो सकती है । इसका मतलब ये है कि परिवार में किसी एक को कैंसर की बीमारी हो गयी तो उसके बच्चों को भी हो सकती है। दूसरा कारण पर्यारण  भी इसका एक कारण है। सूर्य के प्रकाश विकिरण या तम्बाकू सेवन से भी ये हो सकता है।
केन्सर किसी भी लक्षण के कारण बन सकता है। शुरुवाती
स्टेज में बहुत कम लक्षण का पता चल पाता है। थकान और सांस समन्धित हल्के लक्षण ही पता चल पाते है।  यदि रोगी
चिकित्सक के पास जाता है तो वह  बाहरी शरीर को देख कर जैसे गांठ या घाव को देख कर बता सकता है कि ये केन्सर है कि नही। हमारे देश मे 75 % मामले   स्तन , मौखिक,पेट ,आतँ, फेफड़े,अंडाशय से जुड़े होते है। कैंसर के सामान्य लक्षण है। असामान्य सूजन लंबे समय तक  खांसी, सांस फूलना, भूख न लगना,वजन कम होना इसके कारण हो सकते है। आजकल के जमाने मे अनिमित खानपान  जैसे आहार में फलो व सब्जियो की कमी,शारीरिक परिश्रम की कमी, तम्बाकू शराब का सेवन कैंसर के विकाश में बड़ी
भूमिका निभाता है। अगर हम अपनी जीवनशैली में परिवर्तन करे तो 75 %तक कैंसर को रोक सकते है। आज
विज्ञान के पास इसको रोकने के उपाय है । लेकिन कोशिश करे कि ऐसी नोमत ही ना आये। इसे शुरुवाती स्टेज पर ही इलाज करके रोका जा सकता है।

कैंसर की स्टेज   :
कैंसर की मुख्य रूप से चार स्टेज होती है। कैंसर का ट्यूमर
पहली और दूसरी अवस्था मे छोटा होता है। आसपास के
ट्यूमर की गहराई में नही फैलता है। तीसरी स्टेज में ट्यूमर बड़ा हो चुका होता है।इसके अन्य अंगों में फैलने की संभावनाएं बढ़ जाती है। चौथी स्टेज में कैंसर आपने शुरुवाती हिस्से से अन्य अंगों में फैल जाता है।

स्टेज जीरो कैंसर किसे कहते है ?
जीरो कैंसर वो अवस्था है जिसमे कैंसर दूसरे अंगों में नही फैला है। जीरो कैंसर कोशिकाओं को कैंसर की पूर्व स्टेज की कोशिका भी कहा जाता है। ये कोशिकाये भविष्य में कैंसर  बन भी सकती है नही भी। सर्जरी रेडियशन जैसी थेरेपी से इनको हटाया जा सकता है। सामान्यतः डॉक्टर ये नही कह सकते कि किसी का कैंसर ठीक हो सकता है। क्योंकि इस बात की कोई गारंटी नही है कैंसर वापिस नही 
आ सकता है। हालांकि पांच साल के भीतर अधिकांश केन्सर वापिस आ सकते है। हालांकि अगर इस दौरान कैंसर
के लक्षण वापिस नही आते है तो मरीज राहत की सांस ले सकता है। मतलब भविष्य में उसे कैंसर नही होगा।।।

इसे भी पढिये




Previous
Next Post »