खांली पेट तुलशी लेना आर्युवेदिक उपचार / khali pet tulsi lena aayurvedic upchar hindi

 खांली पेट तुलशी लेना आर्युवेदिक उपचार / Khali pet tulsi lena aayurvedic upchar hindi

तुलशी खांली पेट लेना एक आर्युवेदिक उपचार है जो शरीर के अंदर संतुलन का काम करता है। शरीर की गर्मी को शांत करता है। शरीर की उथलपुथल को शांत करता है। डिप्रेशन से राहत देता है। आजकल डिप्रेशन की समस्या आम है । तुलशी उसमें राहत देती है। जिन लोगो को क्रोध ज्यादा आता है उनके लिये भी तुलशी बहुत अच्छी है। तुलशी के अंदर शरीर को एक हद तक  शीतलता  प्रदान करने का गुण है जो मानव शरीर व मस्तिष्क के लिये लाभकारी है। तुलशी गुणों का खजाना है अधिक लाभ के लिये नीचे का ब्लॉक पढिये।

इसे भी पढिये


Previous
Next Post »