Heart attack Sympotom younger population and how to treat know hindi / युवाओं में हार्ट अटैक जानलेवा के कारण लक्षण ओर उपचार / Heart attack in youth reason symptom and treatment hindi

Heart attack Sympotom in। youngers and how to treat  know hindi /   युवाओं में हार्ट अटैक जानलेवा के कारण लक्षण  ओर उपचार  / Heart attack in youth reason symptom and treatment hindi
आजकल युवाओं में हार्ट अटैक  के केस ज्यादा दिखने को मिल रहे है। इसका मुख्य कारण हमारी लाइफ स्टाइल है। हमे अपनी लाइफ स्टाइल को सुधारना होगा जैसे समय से उठना, समय से  जागना , देर रात की पार्टियों से छुटकारा नशामुक्त जीवन  आहार में सुधार कर हम इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। अपने जीवन मे योग ब्यायाम दौड़ को शामिल कर काफी हद तक इस समस्या से छुटकारा पा सकते है।

हार्ट अटैक के लक्षण / Symptom of heart attack hindi

हार्ट अटैक के मुख्य लक्षण इस प्रकार है।

1 ह्रदय की धड़कन अचानक बढ़ना।

2  अचानक ह्रदय की धड़कन धीमी होना।

3 सीढ़ी चढ़ते सांस फूलना

4  सीने में एक पॉइंट पर चुभन

5 सीना भारी होना।

हार्ट अटैक का उपचार / Heart attack treatment hindi

ऊपर दिए लक्षण जब भी नजर आये मरीज को कोशिश करे कि किसी नजदीकी हॉस्पिटल ले जाना ठीक रहता है। किसी हार्ट स्पेशलिस्ट को दिखा कर ट्रीटमेंट ले सकते है। यदि स्थति नाजुक है तो लाल मिर्च का घोल मरीज को तत्काल लाभ देता है। एक गिलाश में लाल मिर्च का घोल बना कर मरीज को दिया जा सकता है। जितनी जल्दी हो सके मरीज को हॉस्पिटल पहुचना लाभदायक रहता है। दालचीनी ओर अदरक का पानी लाभदायक रहता है। यदि अर्जुन छाल उपलब्ध है तो यह मरीज को उस समय जीभ में रख देने से ही लाभ मिलता है। फ़ौरन राहत के लिये यह सब कर सकते है। उसके बाद हार्ट ट्रीटमेंट डॉक्टर निर्देशन में लंबे समय तक लेना लाभदायक रहता है।










Previous
Next Post »