नीबू नमक चीनी पानी का घोल के फायदे / Lemon black salt sugar water benefit for body hindi

नीबू  चीनी काला नमक  पानी के घोल के फायदे / Lemon.sugar black salt  water  liquid benifit  hindi
नीबू को सुपरफूड यो ही नही कहते है। इसके फायदे मानव जीवन मे बहुत है। यह समझ लीजिये की प्रकृति ने तोफे में हमको ये दिया है। इसके फायदे अनेक है। बस उनको फायदों को जानना जरूरी है। जब तक हम किसी चीज के फायदे को जान नही लेते तब तक हम उस चीज का सही फायदा उठा नही सकते है। इसलिये जीवन मे फल को हमको बहुत मिल जायेंगे लेकिंन उनको इस्तेमाल करने की विधि जानना जरूरी है। जहाँ तक नीबू की बा  त है नीबू एक सुपर फ़ूड है। यह विटामिन कनक स्रोत है। यह पोटेशियम का भी भंडार है। यह भोजन में खाने से जीभ का स्वाद भी बढ़ाता है। आज हम आपको नीबू काला नमक चीनी पानी के घोल के फायदे के बारे में बतलायेंगे।

नीबू चीनी काला नमक पानी के घोल के फायदे / Lemon sugar  black salt  water  liquid benefit hindi
 
नीबू चीनी काला नमक पानी का घोल मरीज को उस समय जीवन दान देता है जब किसी मरीज के शरीर मे पानी की कमी हो जाती है ओर पानी की कमी की वजह से मरीज की हालत खराब होती है। यह अनेक कारणों से हो सकता है जैसे दस्त की वजह से बुखार से शरीर मे पानी की कमी का होना।  किसी लम्बी बीमारी की वजह से शरीर मे पानी की कमी होना। जब शरीर मे पानी की कमी हो जाती तो यह घोल जीवन रक्षक के रूप में काम करता है। जीवन को बचाने में इसका अहम रोल है। भारत देश मे व्रत सालों भर चलते रहते है। खासकर हिन्दू  लोग व्रत बहुत ज्यादा रखते है। बहुत बार ये व्रत जीवन के लिये कठिन  ओर शरीर को रोगी भी बना देते है। इन्ही कारणों से बहुत बार शरीर मे पानी की कमी हो जाती है लेकिन यदि आपको जानकारी है जाग्रुपता है तो इस समस्या से बचा जा सकता है। इसके लिये आपको यह करना है कि जिस दिन आपके व्रत रहते है उसके पहले दिन रात को नीबू चीनी काला नमक या सेंधा नमक पानी मे मिला कर दो से तीन गिलाश पीने से अगले दिन के व्रत में बहुत लाभ मिलता है । यह शरीर मे व्रत के दिन पानी की कमी नही होने देगा। आपका व्रत सुंदर तरीके से होगा। इम्युनिटी भी आपकी मजबूत होगी। शरीर मे तागत बनी रहेगी। कमजोरी नही आएगी। यहां तक कि व्रत के दिन भूख भी नही लगेगी तो यह है न फायदेमंद। 









Previous
Next Post »