पेशाब की जलन, पीलेपन, दर्द का घरेलू इलाज / hisab ki jalan, pilapan, , dard ka gharelu elaj hindi

पेशाब की जलन,पीलेपन ,दर्द का घरेलू इलाज / pesab ki jalan , pilapan, dard ka gharelu elaj hindi

पेशाब की जलन से पुरुष महिलाये सभी परेशान रहती है। क्या आप जानते है कि इसकी मुख्य वजह शरीर मे पानी की कमी है। हमारे शरीर मे पानी की कमी अनेक कारणों से हो सकती है  जिसके अनेक कारण हो सकते है जैसे गर्मियों में कम पानी पीना। गर्मियों में पसीना ज्यादा निकलता है जिसकी वजह से हमारे शरीर मे पानी की कमी हो जाती है। सर्दियों में ठंड की वजह से हम पानी कम पीते है ओर अदरक की चाय ओर मशालों का खूब प्रयोग करते है जिसकी वजह से हमारे  शरीर मे पानी की कमी हो जाती है। यही पानी की कमी मूत्र मत्तलब पिसाब में जलन का कारण बनती है। किडनी की समस्या का कारण बनता है। पिसाब में जलन का कारण पथरी भी बनती है। गलत सेक्स के कारण भी यह होता है। जलन को शांत करने के लिये कुछ घरेलू प्राकृतिक उपाय करने चाहिये। यह सब नीचे जाने। 

महिलाओ ओर पुरुष के पिसाब जलन  में दही कारगर
जब कभी भी महिलाओ ओर पुरुषों को लगे कि उनके पिसाब पिला आ रहा है  ओर उनकी पानी पीने की इच्छा नही है तो उनको दही का सेवन करना चाहिये। एक कटोरा दही पर्याप्त है उसके बाद पिसाब जायेगे तो पिसाब पीला नही आएगा। अपने भोजन में यथाशक्ति सलाद का प्रयोग बढा दीजिये साथ ही सुबह उठकर 2 गिलाश पानी जरूर पीना चाहिये। यह किडनी पेट लिवर के लिये लाभदायक रहता है। यदि उसके पस्यात भी यह समस्या ठीक नही होती है तो किसी गम्भीर समस्या से बचने के लिये किसी योग्य चिकित्सक से सपना चेकउप करवा लीजिये। 













Previous
Next Post »