खूनी बबासीर ( Blood piles& dry piles ) सुखी बबासीर में परहेज

खूनी बबासीर ( Blood piles & dry piled) सुखी बबासीर  में परहेज

पाइल्स के रोगियों के लिये दवा जितनी महत्वपूर्ण है उतनी ही महत्वपूर्ण परहेज भी है। बबासीर का कारण जहाँ कब्ज को बतलाया गया है वही सिटींग वर्क भी आज के समय इसके लिये काफी जिम्मेदार है । खूनी बबासीर में हम किस चीज से परहेज करें कि हमे बबासीर से जल्दी छुटकारा मिले ओर यह रोग दुबारा जल्दी न हो। इसके लिये बबासीर के रोगियों को यह जानना जरूरी है कि वे ऊना पेट साफ रखें ओर दूसरी बात तेलीय चीजो को अपने खानपान में शामिल कम करें। लाल मिर्च का सेवन उन्हें नही करना चाहिये। पानी खूब पीना चाहिये। सुबह शाम की 3 किलोमीटर घूमना चाहिये। 

बबासीर के रोगी भोजन में क्या खाएं

1जो लोग खूनी या बादी बबासीर के रोगी है उनको अपने भोजन में छाछ  ओर दही को शामिल अवस्य करना चाहिये।

2 बबासीर के रोगियों को पीली मिर्च का कम मात्रा में सेवन करना चाहिये।

3 त्रिफला ओर इसबगोल का सेवन बीच बीच मे करते रहना चाहिये। खांली दवा लेने से यह ठीक तो हो जाता है लेकिन फिर समस्या दुबारा हो सकती है।

4 एक्सरसाइज जरूर कीजिये।

















Previous
Next Post »