एक बच्चे को जन्म के बाद कब तक सेक्स से दूर रहना चाहिये ओर क्यो

एक बच्चे को जन्म के बाद कब तक सेक्स से दूर रहना चाहिये ओर क्यो

एक बच्चा जब जन्म लेता है तो उसके बाद वह बड़ा होने लगता है लेकिन जब बचचा बड़ा होने लगता है तो उसके हावभाव बदलने लगते है । उसकी शरीर के अंग में बदलाव आने लगता है। यह वह समय होता है जब बच्चे की सही देखरेख की जरूरत होती है। यदि बचचा अपने बचपन मे गलत हरकत देखता है तो उसको बिगड़ने में समय अधिक  ही लगेगा। बचचा जब छोटा होता है तब उसका मस्तिष्क में जो कुछ बैठ जाता है वह आजीवन रहता है उसको भुलाया नही जा सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि वह तो बच्चा है वह कुछ नही जानता है यदि आप ऐसा सोच रहे है तो यह गलत है। एक बचचा 3 साल की उम्र के बाद उसको सब कुछ याद रहता है। इसलिये बच्च्यो के सामने पेरेंट्स को गलत हरकत नही करनी चाहिये। यदि  आप ऐसा कुछ करते है तो उसके परिणाम भविष्य में गलत होंगे। 

बच्च्यो को जन्म के बाद सेक्स से दूर रखने की सही उम्र

जहा तक बच्च्यो को सेक्स से दूर रखने की सलाह दी जाती है तो वह उम्र 20 साल के बाद हो सकती है। यही वह समय होता है जब बच्च्यो मो सेक्स में बारे में सब कुछ  जान लेना चाहिये। वैसे तो यह उम्र 15 साल भी हो सकती है क्योंकि जिससे बच्चे किसी के बहकावे में पड़कर कोई गलत कदम न उठाएं। बचपन की नादानियां बाद में बहुत पस्तावे होते है। जिनसे समय पर शारीरिक सेक्स के ज्ञान  को अपनी सुरक्षा के लिये जानना जरूरी है। मातापिता को डायरेक्टर  इंडरेक्ट बच्च्यो को जरूर समझना चाहिये या किसी ओर से कह कर भी समझा सकते है। 




Previous
Next Post »