क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करना कितना सुरक्षित है / How save to investment in crypto currency hindi

क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करना कितना सुरक्षित है / How save to investment in crypto hindi

How to save Crypto Coin  hindi

भारत सरकार  डिजिटल करेंसी जारी करने वाली है। इसका उल्लेख वित्तमंत्री सीतारमन भारत सरकार ने पिछले दिनों किया था। सरकार इस करेंसी में 30 प्रतिशत टैक्स लगाने वाली है। यह सब होने के बाद तो यह लीगल करेंसी बन जाएगी।लेकिन जो पिछले दिनों दुनिया ने देखा कि इस करेंसी में इन्वेस्ट करने पर कुछ लोगो  ने  जहाँ इस करेंसी से बहुत लाभ कमाया वही कुछ लोग लालच में  पड़ कर अधिक रुपया कमाने के  चक्कर मे उनका दिवाला हो गया। इसलिये जब भी क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट की सोच रहे है तब हर चीज को सोच समझ कर परख लीजिये। क्रिप्टो के बारे में यह सुनने को आया कि कुछ बड़े लोग क्रिप्टो करेंसी को बड़ी मात्रा में कॉइन खरीद लेते है फिर जब कॉइन ऊपर चढ़ जाता है ओर लोग उसको खरीदने लगते है तो बड़े इन्वेस्टर अपनी पूंजी निकाल लेते है जिससे कॉइन धड़ाम से नीचे गिर जाता है। यह वह समय होता है जब इन्वेस्टर कंगाल हो जाते है। इसलिये क्रिप्टी का अचानक बहुत  बढ़ जाना भी शक पैदा करता है । इसलिये जब भी क्रिप्टी कॉइन में निवेश करे सोच समझ कर करे।















Previous
Next Post »