How to change life through Law of attraction hindi / आकर्षण के सिद्धांत से कैसे भाग्य को बदल सकते है

How to change life through the Law of attraction  hindi / आकर्षण के सिद्धांत से कैसे भाग्य बदल सकता है 

Law of attraction का मत्तलब आकर्षण का सिद्धांत प्रकृति द्वारा दिया गया है। इस सिद्धांत से  यह निकलता है कि आप इसके द्वारा अपना भाग्य बदल सकते है। यह कैसे संभव है कि एक ब्यक्ति यदि अपना भाग्य Law of attraction मत्तलब अपनी  सकारात्मक ऊर्जा को कैसे अपने मे जाग्रत कर उस सोच को पैदा कर सकता है जिससे कि नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा ओर साथ ही आप उस सकारात्मक ऊर्जा को पैदा कर अपने कार्यो में सफलता प्राप्त कर सकते है लेकिन यह इतना आसान भी नही है आखिर क्यों यह आसान नही है जबकि इसको आसान बनाना तो बहुत सरल है जिसको मेहनत कहते है क्या यह सही है यह सही भी है ओर नही भी क्योकि  क्योकि जब कोई मेहनत से डर जाता है या कामयाबी उसको हासिल नही होती है तो वह डर कर नकारात्मक की ओर जाती जाता है। तब उस समय कुदरत का आकर्षण जिसको लॉ ऑफ अट्रैक्शन कहते है वही आपको कामयाबी दिला सकता है क्योंकि वह आपको कभी भी टूटने नही देता है हार चाहे कितनी भी बड़ी क्यो नही हो वह मनुष्य को गलत क़दम उठाने से मनुष्य को रोकते है। कुछ लोग जब निराश हो जाते है तो वह  आत्महत्या तक का कदम बहुत बार उठा लेते है  यही वो समय है जब हमको  अपना आत्मबल बना कर रखना होगा। यदि उस समय एक निराशावादी ब्यक्ति अपने काम के असफल से हार कर निराश होकर कुछ गलत करने के बारे में सोचता है या अपने को किसी तरह का हार  कष्ट देता है तो उसको उस समय प्रकृति द्वारा दी गयी अपनी अदृश्य शक्ति को पहचानना होगा जिससे कि उसको निराशा से उबरने में मदद मिले। यदि किसी का विवाह नही हो रहा है तो इसका मतलब यह नही है कि वो अपने को निराश कर ले । यही गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत के जरिये वह अपने को मजबूत करे ओर ठान ले कि उसका विवाह तो इस साल होगा ओर उसी के अनुरूप कार्य करे न कि हाथ पर हाथ रख कर बैठे। यदि वो हाथ पर हाथ रख करके नकारात्मक सोच रखता है तो उसका कुछ नही हो सकता है उसको तो उस सोच से बाहर आने की जरूरत है जो एक दिशा उसको दे जिससे कि उसके कामो में मदद मिले न कि रुकावटे पैदा हो। तभी तो उसके कार्यो में उसको हर्ष की अनुभूति होगा परिणाम कुछ भी हो अपने कार्यो को करते रहे। जिससे कि प्रकृति का वह सिद्धान्त आकर्षण का सफल हो।

How to creat law of attraction in life /  जीवन मे लॉ ऑफ अट्रैक्शन को कैसे निर्माण करे

जीवन मे प्रकृति ने हमे सिखाया है कि जब कोई चीज ऊपर फेंकी जाती है तो वह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के कारण नीचे की ओर आती है। यदि आकर्षण का सिद्धान्त मनुष्य पर भी लागू होता है। मनुष्य जब किसी चीज को करने के बारे में सोच लेता है तो वह उसको करके ही दम लेता है लेकिन उसमे सफलता या असफलता उसके हाथ मे नही होती है क्योंकि यह विधि का लेख है जो छिपा है जिसको पढा नही जा सकता है बस किया जा सकता है जैसे गीता में भी श्री कृष्ण भगवान ने कहा है कि हमे कर्म करने का अधिकार है फल देने वाला तो ऊपर वाला है। इसलिये जीवन मे आकर्षण का सिद्धांत को पहचानो । यही वह सिद्धान्त है जिसके द्वारा हम जीवन मे प्रगति कर आगे बढ़ सकते है क्योंकि यदि हम एक ब्यापारी है ओर हमने अपने जीवन मे ठान लिया है कि आज में एक हजार रुपये 1000 कमा कर ही घर जाऊँगा तो में एक हजार जरूर कमाऊँगा। क्योकि मेने उस चीज को ठान लिया है। जब मैने किसी चीज को ठान लिया है तो फिर में उसी के हिसाब से चलूंगा। उसके लिये अधिक मेहनत करूंगा। तभी जाकर तो  उस काम की उम्मीद काफी हद तक आगे बढ़ जाएगी। वाकि वो काम सम्पूर्ण रूप से पूरा होगा कि नही ये तो ऊपर वाला ही जानता है लेकिन हम यह कह सकते है कि उस चीज की सफलता के चांस काफी हद तक बढ़ जाते है। यही मूल मंत्र है इसको बार बार पढ़ना ओर अपने मन मे उतराना ही तो एक सफल जिंदगी की कहानी है।









Previous
Next Post »