सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेश जहा लोग लाखो कमाते है / Popular business ideas where people earned lakhs rupees monthly hindi

सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेश जहाँ लोग लाखो कमाते है / Popular business ideas where people earned lakhs rupees  monthly  hindi

 आज समय बदला है लोग नॉकरी से ज्यादा बिजनेश को महत्व देने लगे है। इसके अनेक कारण है। नॉकरी में लोग दूसरे के अंदर जॉब करनी होती है लेकिन बिजनेश आप खुद के मेहनत पर खुद मालिक बन कर करते है। लोग आपके अंदर जॉब करते है । एक बिजनेश को खड़ा करने के लिये पहली शर्त यह होती है कि आपको अपने कार्य के प्रति ईमानदार ओर मेहनती होना होता है क्योंकि जहा पर आप खुद के मालिक है तो आपको कोई डांटने वाला तो नही है इसलिये यदि आप मेहनती नही होगे तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है खासकर तब जब आपका बिजनेश नया हो। जो लोग आलसी है उनको फिजिकल बिजनेश से दूर रहना चाहिये। समझो कि आपने कोई बिजनेश शुरू किया ओर कभी कभार आपके कर्मचारी नही आ पाते है तो आप मालिक होकर नुकसान तो कतई नही उठा सकते है खासकर तब जब आपका बिजनेश नया हो तो उस दौरान आपको अपनी मैनपावर के लिये यदि जरूरत पड़े तो खुद यदि वह कार्य कर सकते है तो मदद अपने एम्प्लॉइस की करने में हिचकना नही चाहिये। आपके कार्य से आपके कर्मचारी भी प्रसन्न होंगे ओर वे दुगनी तागत से कार्य करेगे। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसे कोंन से कार्य है जिनसे आप लाखो रुपये महीने में कमा सकते है। आज हम उन छोटे बिजनेश के बारे में ही बतलायेंगे।

 सड़क किनारे बिजनेश जो लाखो दे

1 सड़क किनारे के बिजनेश जिसमे आप बहुत कम लागत से लाखों महीने में कमा सकते है। वह बिजनेश है पुस्तक बेचना। इस बिजनेश के लिये आपको नगर निगम को थोड़ा सा किराया देना होता है। यदि आप मेहनती है तो आप बाजार से होलसेल रेट पर पुस्तक लाकर बेच सकते है । लोगो को पुस्तक अखबार पढ़ना पसन्द है। जो छात्र है उनकी पसन्द का भी ध्यान रखे की वे क्या पढ़ना पसन्द करते है। इस बिजनेश के साथ आप अखबार  भी बेच सकते है। पुस्तको में आप जनरल नॉलेज, हस्त रेखा, घर का वैद्य, कहानियां, अलग अलग अखबार, पूजा के कैलेंडर, हीरो हीरोइन के कैलेंडर, घर सज्जा की  सिनीयरी, बेच कर आप हर महीने लाखो कमा सकते है । आपको बस किसी चोड़ी सड़क जहा से लाखों लोग रोजाना गुजरते है वहा पर इस तरह के बिजनेश  शुरू कर सकते है।  टूरिस्ट पैलेस पर भी यह काम कर सकते है।

सड़क किनारे जूस बेचना

आजकल आप सड़क किनारे जूस बेचकर भी लाखों कमा सकते है। उसके लिये मेहनती होना जरूरी है । आप इस बिजनेश को सड़क किनारे कोई काउंटर बना कर शुरू कर सकते है यदि आपके पास रुपया है तो आप वैन लेकर भी इस ब्यापार को शुरू कर सकते है। जूस के साथ यदि आप फल बेचते है तो आप लाखो रुपये महीने कमा सकते है। आपको किसी हाईवे पर अपना बिजनेश शुरू करना होता है। जहाँ से लाखों लोग रोजाना गुजरते है। नगर निगम को आपको थोड़ा किराया चुकाना होता है बस वाकि सब आपका ही प्रॉफिट है। जब आप फल बेच रहे होंगे तो बहुत से लोग उस समय फल नही खा पाते है उनको सीसे के गिलाश से जूस दीजिये। वह जब सड़क किनारे खड़े होकर जूस पीते है तो उनको आनन्द की अनुभूति होती है इसलिये आज लोग मटरगस्ती करने के लिये जब सड़क पर चलते है तो उनको जूस पीना पसन्द होता है। आपको बस सफाई का ध्यान रखना चाहिये। 50 हजार से कम रुपये में यह बिजेनेश शुरू कर सकते है। 

सड़क किनारे फ़ास्ट फ़ूड

आजकल लोग सड़क किनारे फ़ास्ट फ़ूड का लुप्त खूब उठा रहे है। यह बिजनेश आजकल खूब चल रहा है।  यह बिजनेश लोगो को लाखों कमा कर दे रहा है। आप खुद का फ़ास्ट फ़ूड का बिजनेश खोल कर बड़ी आसानी से लाखों महीने में कमा सकते है आप वहां पर चाउमीन, मोमो, राइस बेच सकते है। कुछ लोग कड़ी चावल, राजमा चावल का भी ठेला  लगाते है ओर लाखो कमाते है। बस आपको ठेले पर 20 हजार खर्च करने है या सड़क किनारे काउंटर बना लीजिये। सरकार से परमिशन ले लीजिये। नगर निगम को थोड़ा सा किराया चुकाना होता है ओर वाकि प्रॉफिट सब आपका।

आजकल सरकार लोगो को बिजनेश करने के लिये मुद्रा लोग दे रही है आप उसका फायदा उठा कर किराना की दुकान , दूध की डेरी , कपड़े या जूते की दुकान , खोल कर लाखो महीना कमा सकते है लोग यही सब बिजनेश करके अमीर बने है बस मेहनत करनी होती है। 


यदि आप पढ़े लिखे है ओर पढ़ाने का शोक है तो कोचिंग सेंटर  खोलकर भी लाखों कमा सकते है। मेहनत हर चीज में है । बस आपको दिल दिमाक से काम लेना होगा। पैसा कमाना कोई बड़ी बात नही है शर्म लाज छोड़ो, मेहनती बनो, गलत कार्यो से बचो। जो भी करो ईमानदारी से करो।



Previous
Next Post »