sapne me kil dekhna kitna shub aur Ashub hindi / सपने में कील देखना शुभ और अशुभ

सपने में कील देखना /Sapne me kil dekhna kitna shub aur Ashub hindi

सपने में कील देखना कितना शुभ और अशुभ , दोस्तो सपनो पर किसी का वश नहीं होता है कब क्या सपने में दिखने वाला है यह पूर्व निर्धारित नही होता है। एक सपने में जो कुछ भी हम देखते है वह कुछ तो पूर्व निर्धारित पूर्व जन्म के कर्मो पर होता।है जो की बहुत कम सपने ऐसे आते है। अधिकतर सपने जो आते है वे वर्तमान कर्मो पर आते है। एक सपने में कील देखना मतलब  यहां लोहे की कील की बात हो रही है।एक सपने में जब हम कील को देखते है तो आपको यह जानने की उत्सुकता होगी की इस सपने का मतलब क्या है। एक सपने में लोहे की कील को देखना कितना शुभ और अशुभ है। दोस्तो सपने में लोहे की कील को देखना एक नकारात्मक सपना है । आप किसी चीज या बात को लेकर चिंतित है। उस बात का समाधान यह है की आप परमात्मा पर अपना ध्यान केंद्रित करे। गणेश जी के किसी मंत्र को पढ़ लीजिए। सब ठीक होगा।

सपने में कील ठोकना /कील खरीदना/लोहा पिघलता देखना

यदि किसी सपने में कील ठोकते है तो यह सपना भी किसी चीज या।बात को लेकर है जो आप समझ नही पा रहे है मतलब किसी काम को लेकर समझ पक्की हो रही है।यदि किसी सपने में कील लोहे की खरीद रहे है तो यह सपना एक नकारात्मक सपना है । झमेले जीवन में बढ़ेंगे । वादविवाद हो सकता है झगड़ा को लेकर सचेत रहे। गाड़ी सोच समझ कर चलाए। भगवान शिव की पूजा करे ,  लाभ मिलेगा। सपने में लोहा पिघलता देखना का मतलब यह है की आपको व्यापार में नुकसान का सकेत है। संभल कर अपना कार्य करे।सपने में लोहे की कील जमा करना भी एक नकारात्मक सपना है।सपने में कील देखना उस कील को फेंकना एक शुभ सपना है। आपकी सारी नकारात्मक ऊर्जा सकारात्मक ऊर्जा में बदल जायेगी।












Previous
Next Post »