किडनी स्टोन के रोगी मिल्क प्रोडक्ट ओर छोटे बीजा वाली सब्जिया ओर फल खाने से बचे हिंदी / kidney stone ke rogi milk product oor chhote bij wali sabjiya oor fal khane se bache hindi

किडनी स्टोन के रोगी मिल्क प्रोडक्ट  ओर छोटे बीजा वाली सब्जियां ओर  फल खाने से बचे। / Kidney stone ke rogi milk product aur chhote bij wali sabjiya fal khane se bache hindi

किडनी  स्टोन के रोगी क्या खाने से बचे

जो लोग किडनी  स्टोन के रोगी है  उनको कुछ चीजों का परहेज  अपने भोजन के खाने से करना चाहिए। उसका कारण यह है की उनको बार बार किडनी में स्टोन होने की शिकायत बनी रहती है। इसलिए उनको कुछ चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। आज का हमारा ब्लॉक इसी विषय पर है।
किडनी स्टोन के रोगी को पानी पीते रहना चाहिए। कम पानी पीने की वजह से भी किडनी या गोलब्लोडर में स्टोन हो जाता है। इसलिए साफ सुथरा पानी पीना चाहिए। किडनी  पथरी रोगी को क्या नही खाना चाहिए नीचे पढ़े।

किडनी ,स्टोन ( पथरी) रोगी क्या नही  भोजन में खाए

१  जिस पानी में चुना  की मात्रा हो उस पानी को पीने से बचना चाहिए ।  Ro ka फिल्टर का पानी पी सकते है। चुना रहित साफ सुथरा पानी पी सकते है।

२, मिल्क प्रोडक्ट खाने से बचे। मिल्क प्रोडक्ट में केल्शियम होता है  जो पथरी मतलब स्टोन का कारण होता है।

३ जिन फलों  सब्जियों में बारीक बीज हो  जैसे टमाटर या ऐसे फल जिनमे बीज हो उनको खाने से बचना चाहिए।











Previous
Next Post »