सपने में हल देखना / Sapne me hal dekhna hindi

सपने में हल देखना   / Sapne me hal dekhna  hindi

सपने में हल देखना मतलब क्या होता है। यदि किसी सपने में हल को देखते है  ओर वह सपना सुबह का है तो इस सपने का मतलब है कि  आपका ज्ञान बढ़ने वाला है । आपके भाग्य के अंदर विशेष वृद्धि होने वाली है। यदि किसी सपने में स्वयं को हल या टैक्टर से खेती करते देखते है तो यह भी ज्ञान में बढोतरी होने वाली है । आपके भाग्य में विशेष वृद्धि होगी। खेती पढ़ाई के क्षेत्र में उन्नति होगी। रोजगार मिलेगा। यह सपना सकारात्मक है। वर्तमान व भविष्य दोनों में उन्नति करने का संकेत मिल रहा है। जो भी काम करेंगे उसमे सफलता अवश्य मिलेगी। 

सपने में हल को बैल के साथ खेत जोतते देखना

यदि किसी सपने में हल को बैल की जोड़ी के साथ खेत जोतते देखते है तो यह सपना आने वाले समय को खुशहाल बनाने कें लिये बुनियाद डाल रहा है। जब भी नींद में रहते खासकर सुबह का सपना हो ओर उस समय बैल जोड़े हल को खेत जोतते देखते है तो यह एक उत्तम सपना है। हल जो खेत की जुताई कर रहा है असल मे वो आपके किस्मत का दरवाजा खोल रहा है।एक भूमि आपके लिये तैयार हो रही है जो भविष्य में लाभ देने वाली है। यह एक उत्तम सपना है।



इसे भी पढ़े





















Previous
Next Post »