पुरुष महिला गुप्त अंगों की सफाई कैसे करे/ How to clean internal part of man women hindi

पुरुष ओर महिला गुप्त गुप्त अंगों की सफाई कैसे करे  / How to clean internal parts of man and women hindi 

पुरुष या महिला स्नान तो रोज करती है । क्या स्नान के समय वह अपने गुप्त अंगों की सफाई भी करती है । किसी भी पुरुष या महिला को अपने गुप्त अंगों की सफाई अवस्य करनी चाहिये। ये अंग बड़े नाजुक होते है। यदि हम इनकी सफाई का ध्यान नही रखेगे तो यह अंग अंदर से हवा न लगने के कारण किसी तरह के घाव की शिकायत होती है जो बाद में बढ़ जाती है। फिर डॉक्टर के पास जाना पड़ता है। यदि आप चाहते है कि डॉक्टर के पास न जाया जाय तो उसके लिये उत्तम  तरीका यह है कि रोजाना एक से दो बार अपने गुप्त अंगों की सफाई जरूर करे। सफाई करने के बाद सूखे सूती कपड़े से उन अंगों को पोछ लीजिये। उसके बाद भी यदि हो सकता है तो थोड़ी हवा उन अंगों को लगने दे। खासकर जब कोई घाव उन अंगों पर हो जाय। जो घाव बिना किसी संक्रमण के होते है वह घाव इस मामूली से उपाय से ठीक हो जाते है। जिन लोगो को संक्रमण से घाव होता है । बहुत बार मामूली घाव होता है । यदि वे डॉक्टर को नही दिखाना चाहते है। क्योंकि शर्म लाज के कारण वह इसको नही दिखा पाते है। उनके लिये एक उपाय यह है कि वे गोमूत्र से दिन में चार बार घाव की घुलाई तीन दिन तक करने से लाभ मिलता है। हल्का घाव एक दिन में ही ठीक हो जाता है । जब घाव ठीक हो जाता है य्या कम हो जाता है उसके बाद सादा पानी से घाव वाली जगह घुलाई करनी है। फिर बराबर करनी है। आशातीत लाभ मिलता है। गोमूत्र घाव के संक्रमण को ठीक करने की शक्ति रखता है। 









Previous
Next Post »