नमक चीनी नीबू का घोल दस्त में इम्युनिटी बढ़ाये / namak chini nibu ka ghol dast me immunity badhaye hindi

नमक चीनी नीबू का घोल दस्त में इम्युनिटी बढ़ाये /  namak chini nibu ka ghol dast me immunity badhaye hindi
नीबू विटामिन सी का बहुत अच्छा स्रोत है। यह सुपरफूड के नाम से भी जाना जाता है। नीबू में पोटेशियम भी पर्याप्त मात्रा में होता है। जो दिल  लीवर के लिये लाभदायक है  इसलिये नीबू  को  जीवनदायक भी कहते है। जब कभी भी हमे दस्त लगे तो उस दौरान हमे सतर्क हो जाना चाहिये। क्योंकि ज्यादा दस्त लगने की वजह से शरीर का पानी निखर कर बाहर आ जाता है। जिसकी वजह से शरीर मे पोषक तत्वो की कमी हो जाती है यदि समय पर इसका इलाज नही किया तो मरीज की मौत भी हो सकती है लेकिन एक साधारण सा घोल आपको जीवन दान दे सकता है। इस घोल को बनाना बहुत ही आसान है इसका तरीका नीचे बताया गया है।

1नीबू  कागजी   1
2 सेंधा नमक या साधारण आयोडीन नमक आधा चमच्च
3 चीनी  3 से 6 चमच्च
4 शुद्ध जल 1 लीटर 

इस मिक्चर को अच्छा से मिला लीजिये ओर दस्त के रोगी को पिला दीजिये। यह जीवन रक्षक के रूप में काम करेगा। लीवर पेट को लाभ देगा। इम्युनिटी मजबूत करेगा।



Previous
Next Post »