Copy in a dream hindi / सपने में नकल ( Copy) करते देखना / sapne me nakal karate dekhna hindi

Copy in a dream hindi /  सपने में नकल  ( copy ,) करते देखना  / Sapne me nakal ( copy,)  karate dekhna hindi











Copy in dream how good or bad hindi

सपने में नकल करते देखना का क्या मत्तलब है कया नकल करना अच्छी चीज है हा यदि नकल अच्छे उद्देश्य के लिए की गई हो जिसमे दूसरे।का अहित नहीं हो तो ऐसी चीज का कोई बुरा नही मानेगा लेकिन जिस चीज को करने से दूसरो का अहित हो या उनको बुरा लगे ऐसी चीज करना खुद के लिए और समाज  लिए बुरा है । भारत के कुछ राज्यों ने तो नकल विरोधी कानून तक बना डाला है आखिर इसकी जरूरत क्यों पड़ी । दोस्तो इस कानून नकल विरोधी की जरूरत इसी लिए पड़ी की जो जिस चीज का हकदार है उससे वो चीज दूसरा ले नही सके। नकल यदि दूसरे की अपने रोजगार लिए करनी पड़े तो यह उत्तम है यह समाज के साथ ही साथ खुद के हित में भी है।

Copy in dream means hindi

हमारे जीवन मे अनेक सपने हम देखते है उन सपनों में हम बहुत बार अपने को किसी चीज की नकल करते देख लेते है वह नकल किस तरह की होती है। नकल तो नकल होती है। वह किसी परीक्षा से लेकर किसी चीज  की नकल हो सकती है।  जब किसी सपने में जब कोई भी ब्यक्ति सपने में गहरी नींद  में सो रहा हो ओर उस दौरान कोई सपना ऐसा दिख जाय खासकर वह सपना सुबह का हो  जिसमे की वह ब्यक्ति नकल कर रहा हो तो उस सपने का क्या आशय है आप जरूर गूगल करते है आज आप सही जगह पर पधारे है की एक सपने में खुद को नकल करते देखना क्या संकेत देता है एक सपने में नकलबारने का यह मतलब होता है की यह सपना एक नकारात्मक सपना कहा जायेगा । इस सपने को देखने का मत्तलब यही निकलता है कि आपके हाथ असफलता लग रही है। जीवन मे असफलता हाथ लगने का मत्तलब  इस तरह के सपने हो सकते है जिसमे की कोई ब्यक्ति सपने में दूसरे की नकल करता अपने को देखे। यह एक अशुभ सपना है। इस सपने को देखने के बाद हनुमान चालीसा पढ़ने से अशुभ प्रभाव में कमी आती है।

















Previous
Next Post »