सपने में रस्सी ( Rassi ) देखना कितना फायदेमंद / Sapne me Rassi dekhna kitna faydemand hindi

सपने में रस्सी ( Rassi) देखना कितना फायदेमंद / Sapne me Rassi dekhna kitna faydemand hindi

सपने में रस्सी देखना कितना फायदेमंद हो सकता है। जैसे कि आप जानते ही है रस्सी हमारे जीवन मे अनेक काम आती है। रस्सी जो पुराने जमाने मे घर गांव में इसके बिना कोई काम ही नही होता था। रस्सी जहा जानवरो को बांधने के काम आती है वही यह घास बाँधने के काम भी आती थी। आज भी गांव घर मे इसका इस्तेमाल किया जाता है। रस्सी चोरों को बांधने के काम भी आती है। रस्सी चारपाई में भी काम आती थी और आज भी चारपाई बान में यह काम आती है। रस्सी पहाड़ पर चढ़ने के काम भी आती है। जहाँ तक सपने की बात है रस्सी सपने में देखना बहुत ही सकारात्मक संकेत है । यह सपना आपको  भविष्य में लाभ देगा। यदि किसी सपने में रस्सी से पहाड़ चढ़ते है तो इसका मतलब किसी की मदद से सहायता से आपका कोई बड़ा काम बनने वाला है। सपने में रस्सी को लपेटना भी एक अच्छा संकेत हो सकता है आपकी जितनी भी समस्याये है वह समाप्त होगी। रस्सी से कूदना भी एक अच्छा सपना है समाज नॉकरी की जगह में नाम परमोशन होगा।
Previous
Next Post »