किडनी का देशी इलाज / kidney home remedies hindi

किडनी का देशी इलाज / kidney home remedies hindi
किडनी का देशी इलाज आजकल भारत मे खूब चल रहा है। किडनी के इलाज में जो देशी दवा का प्रयोग हो रहा है वह आर्युवेद जड़ी पुनरवा है जिसका किडनी के इलाज में योगदान बहुत है । हमारे ऋषिमुनि हजारों सालों से इसका इस्तेमाल किडनी रोगों से  बचाव के लिये करते आये है। क्या आप को पिसाब में रुकावट या पिसाब कम होना या पिसाब समन्धित कोई समस्या हो जैसे कि पिसाब में खून आना किडनी रोग की पहचान है आप को अपने को तुरन्त किसी नेफ्रोलॉजिस्ट को दिखाना चाहिये। अपनी किडनी समन्धित जांच करवा सकते है। जिसमे MRI य्या सीटी स्केंन जरूर करवा लीजिये। रोग निकलने पर किसी चिकित्सक की देखरेख में आर्युवेद की देशी दवा नीरी केफटी ले सकते है। यह दवा किडनी रोगियों में लिये वरदान साबित हुई है। अधिक जानकारी के लिये निचे का ब्लॉक पढ़े।।













Previous
Next Post »