नाभि में सरसो तेल लगाने के फायदे जाने / Benefits of mustered oil hindi

नाभि में सरसों तेल लगाने के फायदे जाने / Benefits of mustered oil hindi

 नाभि में सरसों का तेल हमारी दादी नानी लगाया करती थी। क्या आपको पता है कि नाभि में सरसों का तेल हमारी दे नानी क्यो लगती थी। उसके फायदे क्या होते थे। आज हम इसी पर बात करेगे।  जब भी हमारी दादी नानी बचपन मे हमारी मसाज करती थी तो उस दौरान वह नाभि पर तेल लगाना नही भूलती थी खासकर तब जब हमको पेट मे कब्ज या अकड़न दर्द होता था। उसका कारण यब होता था कि पेट मे कब्ज के कारण पखाना हमको खुल कर नही आता था जिसके कारण हमें बहुत बार पेट दर्द होता था। दादी नानी उस चीज को समझती थी क्योकि वह चीज वह अपनी दादी नानी से सीखी होती थी ओर उसी का फायदा वह हमको देती थी।

नाभि में सरसों के तेल के फायदे / Benefits of mustered oil hindi

नाभि में सरसों के तेल के अनेक फायदे है उनमें जो मुख्य फायदा है वह यह है कि नाभि में सरसों का तेल लगाने से पेट की कब्ज टूटती है। पखाना खुल कर आता है बस इसको सोते समय लगाना  नाभि पर लगाना चाहिये। दूसरे तेल का प्रयोग न करे। नाभि में जो सरसो का तेल के फायदे यह है कि हमारा पेट मुलायम रहता है जिससे पेट दर्द की समस्या से निजाद मिलती है। नाभि ओर  पैर के नाखूनों में सरसो का तेल लगाने से आँखों की रोशनी बढ़ती है। शरीर स्वस्थ्य रहता है। पूर्वजो का कहना है कि खून की गति भी ठीक रहती है। इसलिये सरसो का तेल नाभि पर जरूर लगाएं। यदि बच्च्यो को सर्दी जुखाम है तो उनके सीने पर इसकी गर्म तेल की मालिश  लाभदायक रहती है।
Previous
Next Post »