आज के समय मे एक्टर कैसे बने / How become a actor hindi

आज के समय मे एक्टर कैसे बने / How become a actor hindi

आज के समय मे एक्टर बनना बहुत सरल है। एक एक्टर बनने के लिये आपके अंदर हुनर होना चाहिये। एक सफल  एक्टर वही बन सकता है जिसके अंदर झिझक न हो। जो समाज के सामने अपनी कला को दिखाने का माद्दा रखता हो। पहले ओर आज भी बहुत से लोग एक्टर बनने के लिये किसी एक्टिंग स्कूल का सहारा लेते है दिल्ली में नेशनल ड्रामा इंस्टुटेट है मुम्बई में भी अनेक ड्रामा एक्टिंग स्कूल है जहाँ पर जाकर आप अपनी कला को निखार सकते है। उसके बाद फिर आप फ़िल्म लाइन की ओर कदम बढ़ा सकते है। आप डायरेक्टर लोगो से मिल कर आप अपने अभिनय कला के बारे में जिक्र कर सकते है उनसे किसी फिल्म में मौका देने की प्राथना कर सकते है यदि आपमे काबिलियत है तो आपको कोई न कोई मौका अवस्य देगा। 

यूट्यूब से भी एक्टर बने

आजकल आप चाहे तो यूट्यूब से भी एक्टर बन सकते है। अपनी कला को यूट्यूब पर लोगो को दिखा कर अपना नाम कमा सकते है करोड़ो आपके जब फॉलोवर होंगे तो आप करोड़ो ही कमाएंगे। यही से आप चाहे तो किसी फिल्म में जाने का मौका भी तलाश कर सकते है तब तक लोग आपको जानने लगेंगे। यही सही मौका होगा अपनी तमन्ना को पूरा करने का। 
Previous
Next Post »