क्या सपने में भगवान शिव को देखने से कष्ट दूर होते है / kya sapne me bhagwan shiv ko dekhne se kast dur hote he hindi

क्या सपने में भगवान शिव को देखने से कष्ट दूर होते है / Kya sapne me bhagwan shiv ko dekhne se kast dur hote he hindi

भगवान शिव को सपने में देखने के फल लोगो को रोमांचित करता है। भगवान शिव को सपने में देखना अनेक  फलों का संकेत देता है। एक सपने में भगवान शिव को देखने का मत्तलब यह है कि आप भगवान शिव के भक्त हो सकते है । भगवान शिव को सपने में देखना का फल यह भी हो सकता है कि आप जीवन मे अनेक बाधाएं दूर करके अपने को जीवन मे आगे ले जा सकते है। सपने में भगवान शिव को देखने  का यह मत्तलब निकलता है कि उनकी कृपा आप पर बनी हुई है आप के कार्य जो रुके थे उन कार्यो में प्रगति देखने को मिल सकती है यह सब बाधाएं जो आपके काम मे रुकावट डाल रही  थी उनका  समाप्त होने का समय आ गया है। 

सपने में भगवान शिव क्या कष्ट दूर होंगे 

यदि किसी सपने में भगवान शिव को देखते है तो यह संकेत देता है कि आपकी सारी बढ़ाये कष्ट दूर होंगे। भगवान शिव को संहारक कहा जाता है वे सभी दुःख कष्ट को हरने वाले है। भगवान शिव की महिमा से सभी परिचित है। उनका सपनो में आना मत्तलब आपका उनकी भक्ति की ओर झुकाव भी हो सकता है। आपका दिल दिमाक धार्मिक कार्यो में अग्रसर भी हो सकता है। क्या आप शिव जी को मानते है  यदि आप उनको मानते है उनकी पूजा करते है तो आपके सभी कष्ट फर होंगे। 










Previous
Next Post »