Gold seening in dream hindi।/ क्या सपने में सोना पहनना शुभ होता है / Kya sapne me sona panna shub hota he hindi

Gold seening in dream hindi / क्या सपने में सोना पहनना शुभ होता है / Kya sapne me sona pahnana shub hota he hindi

Gold wear in dream hindi / सपने में सोना पहनना / Sapne me sona pahanana  hindi

सोना एक पीले रंग की धातु है यह लोगो को बरबस ही आकर्षित करती है। सोना को कोंन नही पहनना चाहेगा। सोना को आभूषणों में खूब इस्तेमाल होता है। महिलाएं तो आभूषणों में इसका खुश इस्तेमाल करती है लेकिन पृरुष भी पीछे नही रहते है। सपने में सोना देखना शुभ अशुभ दोनों होता है बस बात है कि उसको किस तरह किस रूप में आपने देखा है। सपने में सोना पहनना, सोना खोना , सोना के हार , सोने के कंगन, सोने के बाली, सोने के मंगल सूत्र पहनना बहुत ही शुभ होता है। एक सपने में सोने की अंगूठी पहनना भी शुभ होता है। क्या आप अपने को सपने में सोना पहनते देखते है तो यह शुभ सपना है आपको शीघ्र ही धन लाभ होने वाला है। किसी महिला द्वारा सोना के हार सोने के आभूषण पहनना किसी सपने में  बहुत ही शुभ माना जाता है । किसी महिला को सोने के आभूषणों के साथ देखना भी शुभ होता है यह सपना संकेत देता है कि आप धनवान शीघ्र बनने वाले है। 

Gold lost in dream hindi / सपने में सपना खोना / Sapne me sona khona hindi

यदि किसी सपने में सोना खोना का सपना आता है तो यह सपना ठीक नही है यह सपना नकारात्मक सपना है। सपने में सोना खोना किसी आर्थिक नुकसान का संकेत हो सकता है। जब किसी सपने में सोना खोने या सोने का चोरी होने का सपना देखते है तो यह सपना  किसी विघ्न बाधा का संकेत हो सकता है। सपने में सोना खोना यह किसी आर्थिक नुकसान का संकेत हो सकता है। सपने में सोना चोरी होने मत्तलब आप के काम मे कमी आ सकती है जिससे आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है। सपने में सोने के आभूषण चोरी होने या खोना नुकसान का संकेत होता है।।



















Previous
Next Post »