सपने में दोस्त का आगमन बनाये दिल को खुश / Sapne me dost ka aagman bnaye dil ko khush hindi

सपने में दोस्त का आगमन बनाये दिल को खुश / sapne me dost ka aagman banaye dil ko khush hindi



दोस्त तो दोस्त होता है हर किसी को अपना दोस्त प्रिय होता है। दोस्त यदि बहुत दिन के बाद मिल जाये तो लोग अपने घर परिवार को भी भूल जाते है। आखिर क्यों ? दोस्त में ऐसा क्या रखा है जो घर परिवार से भी वो कभी कभी बड़ा लगने लगता है । दोस्ततो हमने दोस्ती की तुमने दोस्ती की सारी दुनिया मे लोगो के दोस्त होते है कोई पड़ोस के दोस्त होता है तो कोई दृर का दोस्त होता है दोस्त तो दोस्त होता है वह प्यारा ही इतना होता है । दुनिया मे बहुत कम लोग होते है जिनके दोस्त कम होते है या यह कह सकते है कि नही होते है । दोस्त इतना प्यारा क्यो होता है उसका कारण सब समझते है पुरुषो के पृरुष घनिष्ट दोस्त होते है वैसे ही महिलाओ की दोस्त मत्तलब सहेलियां भी होती है जो उनकी पक्की दोस्त होती है। 

सपने में दोस्त का आगमन जो बनाये दिल को खुश

सपने तो सपने होते है कब क्या सपने में दिखता है यह कोई नही  जानता है एक सपने में अपने दोस्त प्रिय दोस्त का आपके घर पर आगमन उनका आपके घर पर आना क्या कहलाता है यह किस बात का संकेत हो सकता है। यदि किसी सपने में दोस्त को आप मिलते है या दोस्त आपके घर पर उनका आगमन होता है वह आपके घर आते है पहुचते है तो यह बहुत ही शुभ संकेत हो सकता है। आपको जीवन मे कोई नया मित्र मिलने वाला है वह ससुर सास जवाई बेटी बहु कुछ भी हो सकता है कोई रिस्तेदार हो सकता है। वह भबिस्य में आपके काम आने वाला है। यह सपना बहुत ही शुभ है। जीवन की सोच मित्र के प्रति सार्थक रहेगी। 





Previous
Next Post »