सपने में पीपल का पेड़ देखना जो खोल दी किस्मत के दरवाजे / Sapne me pipal ka ped dekhna jo khol de kismat ke darwaje hindi

सपने में पीपल का पेड़ देखना जो खोल दी किस्मत के दरवाजे / Sapne me pipal ka ped dekhna jo khol de kismat ke darwaje hindi

सपने में पीपल का पेड़ देखना कितना महत्वपूर्ण है यह सभी जानना चाहते है लेकिन उससे पहले यह जाने की पीपल का पेड़ कितना महत्वपूर्ण हमारे जीवन के लिये है। पीपल का पेड़ बहुत बड़ा होता है यह  विशालकाय पेड़ बड़ी मात्रा में दिन में  ऑक्सीजन छोड़ता है जो हमको सांस लेने ओर जीवन जीने के काम आती है ओर यही पीपल का पेड़ रात को  कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ता है। क्योंकि पीपल का पेड़ बड़ा होता है इसलिये इसकी ऑक्सीजन छोड़ने की क्षमता भी ज्यादा होती है। पीपल का पेड़ हिन्दू मान्यताओं के मुताबिक पूजनीय है। लोग इस वृक्ष के नीचे मंदिर का निर्माण करते है। इस वृक्ष पर देवी का वास माना जाता है। 

सपने में पीपल का पेड़ देखने का फल 

सपने में पीपल का पेड़ देखना बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है यदि किसी सपने में यह आपको दिखता है तो आपको बहुत जल्द कोई शुभ समाचार मिल सकता है । आपके मान सम्मान मर वृद्धि हो सकती है । यदि आप जॉब पर है तो अधिकारी  आपसे प्रसन्न रहेंगे। जॉब वाले यदि सपने में पीपल का पेड़ देख लेते है तो उनके ऑफिस के बिगड़े काम बनने लगते है। अधिकारी उनकी बातों को मानते है। उन पर देवी माता की असीम कृपा  होती है। उनको भाग्य का साथ मिलता है।  जो लोग  जॉब तलाश रहे है उनकी इच्छा जल्द पूरी होगी। इंटरव्यू में वे सफल होंगे।





















Previous
Next Post »