शिवलिंग पर दूध चढ़ाने के लाभ / Shivling par dudh chadhane ke labh hindi
शिवलिंग पर दूध चढ़ाने के लाभ
भगवान शिव बड़े भोले है उनको प्रसन्न करने के लिये बहुत ज्यादा कुछ नही करना पड़ता है। बस आपको हर सोमवार यदि संभव हो तो व्रत कर लीजिये ओर नहा धोकर घर या किसी मंदिर के शिवलिंग पर पहले जल से स्नान शिवलिंग पर कीजिये उसके बाद गाय का दूध को शिवलिंग चढ़ा सकते है यदि आप शिव के भक्त है या शिव जी को मानते है उनमें आपकी आस्था है तो आप यह कार्य कर सकते है। शिवलिंग पर दूध चढ़ा कर आप बेल पत्ती फूल बहिनचढ़ा सकते है। भोग के लिये फल या अन्न भी चढ़ा सकते है। भोले बाबा शिव ऐसा करके प्रसन्न होते है। उनकी भक्ति पूजा करने से आपको शिवभक्ति प्राप्त होती है। शिवलिंग पर दूध यदि आप हर सोमबार चढ़ाते है तो आपको लाभ तो मिलते ही है आपके सारे कष्ट भोले शिव हर लेते है। आपके सारे पाप समाप्त हो जाते है यही महिमा है शिवलिंग पर दूध चढ़ाने की ।