Sapne me dargah dekhna hindi / सपने में दरगाह देखना

Sapne me dargah dekhna hindi / सपने में दरगाह देखना 

आज हम अपने ब्लॉक में मुस्लिम धर्म के पवित्र स्थल दरगाह को सपने में देखने के फल के बारे में बतलायेगे। सभी धर्मो के मंदिर ,मस्जिद, दरगाह, मजार ,  चर्च, गुरुद्वारा ,  गुम्पा को सपने में देखना शुभ होता है। बस आप जिसको मानते है जिनके प्रति आपकी शुभ भावना श्रद्धा होती है वे चीजे अपने धर्म की भी हो सकती है ओर दूसरे धर्म की भी। बस आपकी नियत यदि ठीक होगी तो आपका भला ही होगा।  आप जो भी कर रहे है उसमे सभी जनमानस का भला होना चाहिए। यही मनुष्यता सिखलाती है सबका आदर सम्मान करो। सभी धर्मो का सम्मान करो। सब के अंदर एक ही खून है जिसका रंग लाल है। जो ऊपर वाले ने दिया है इंसानो से लेकर जानवर सभी का खून लाल है क्योंकि सबको बनाने वाला एक ही है बस  फर्क इतना है की उसको हम  अलग अलग नामों से पुकारते है जिसने हमे जीवन दिया है। एक सपने में कोई भी धर्म स्थल को देखना बहुत ही शुभ होता है।यदि किसी सपने में दरगाह , मस्जिद , को देखते है  तो यह एक बहुत ही अच्छा सपना है आपके जो अच्छे काम आपने सोचे है वे अब बनने की उम्मीद बढ़ेगी। आपकी हिम्मत हर  उस कार्य में सफलता दिलाएगी जो आपके परिवार बच्चो के लिए ठीक होगा। यह एक शुभ स्वप्न है। आप जल्द मानवता के धर्म  की राह पकड़ेंगे। आपके विचार शुद्ध है  उन विचारों में कपट नही है इसलिए धर्म के चिह्न आपको सपने में दिख रहे है। 


ये भी पढ़े








Indian Paheliya  solve kare Shan se hindi /Indian, पहेलियां  सॉल्व करे शान से 


सपने में कील देखना /Sapne me kil dekhna kitna shub aur Ashub hindi
















Previous
Next Post »