sapne me saap ko pani me dekhna hindi / सपने में सांप को पानी में देखना

Sapne me saap ko pani me dekhna hindi /सपने में सांप को पानी में देखना 

सपने में सांप को पानी में देखना क्या कहलाता है। सांप को पानी में देखना बेहद ही शुभ है । यदि किसी सपने में  सांप को पानी में देखते है तो यह इस बात पर निर्भर करता है की सांप किस तरह का देखा। यदि काला सांप को पानी  में तैरता देखना या पानी में बहता देखना बहुत ही शुभ है यदि किसी सपने में पानी में काला सांप को तैरते देखना का मतलब यह है की आपके शत्रु कमजोर हो रहे है या उनके अंदर भय या  डर या नरमता आ गई है। यह एक शुभ स्वप्न है। लेकिन दूसरी तरफ यदि सफेद सांप को पानी में बहते देखते है तो यह ठीक नहीं है यह आर्थिक नुकसान का संकेत है। आपका धन डूब सकता है। गलत लोगो में अपने धन को नही देना या फसाना चाहिए। 







Previous
Next Post »