बेटा पैदा करने का क्या उपाय बताए / Beta paida karane ka kya upay bataye hindi

बेटा पैदा करना का क्या उपाय है / Beta paida karane ka kya upay hai hindi

बेटा को हमारे समाज में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है लेकिन जब हम बेटा पैदा करने की सोचते है तो बेटी कोन पैदा करेगा। बेटा पैदा करना अच्छी बात है लेकिन बेटी भी बहुत जरूरी है। बिना बेटी के हमारा समाज नही चलने वाला है। किसी को बेटा होगा किसी को बेटी होगी तभी तो हमारा समाज चलेगा। लेकिन हमारा समाज में पुत्र को इसलिए महत्व  दिया जाता है क्योंकि पुत्र ही है जो माता पिता की देखरेख सही से कर सकते है उसका कारण यह है की बेटी विवाह के बाद ससुराल जाना होता है इसलिए पुत्र को ही महत्व दिया जाता है। हिंदू धर्म में तो पुत्र का महत्व वैसे भी बढ़ जाता है क्योंकि सारे कर्म माता पिता के पुत्र को ही अधिकार दिए है इसलिए पुत्र का महत्व ज्यादा बढ़ जाता है। लेकिन आज समय बदला है इसलिए पुत्री को भी पुत्र के बराबर अधिकार हमारी सरकार जिसको भारत की सरकार कहते है उनको दिए है आज लडकिया स्वतंत्र है वे खुद अपने फैसले कर सकती है। आज लडकिया किसी भी तरह की जॉब कर सकती है । भारत में उनको हर अधिकार है वे दिन।हो या रात्रि  कभी भी आ जा सकती है।

पुत्र पैदा करना खुद के हाथ में कैसे

पुत्र को पैदा करना किसी महिला के हाथ में नही है। पुत्र को पैदा करना पुरुष के हाथ में है  जब पुरुष महिला के साथ सहवास करते है उस दौरान महिला के गर्भ में दो बूंद सीमेन की पड़ने के दौरान यदि xx  अन्दर जाता है तो पुत्री पैदा होती है लेकिन जब yy अंदर जाता है तो लडका पैदा होता है। यह सब कब करना चाहिए उसको कैसे करना चाहिए । यह हर उस  व्यक्ति को जानना जरूरी होता है जिसकी समाज में बेटियो की ज्यादता है ओर बेटे की कमी है । पुरुष के सीमेन में जो y शुकाणु  होते है वह स्त्री की  योनि की अलम्मियता के कारण बहुत बार नष्ट हो जाते है इसलिए सहवास के दौरान अम्मिलायता की सफाई उस दौरान जरूरी है जिससे की y शुक्राणु नष्ट नही हो तो पुत्र होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। 
Previous
Next Post »