अर्जुन छाल और अखरोट को रोजाना लेने से क्या फायदा और नुकसान होता है / Benefits And losses uses of Arjun chhal and akhrot daily hindi

अर्जुन छाल और अखरोट को रोजाना खाने से क्या फायदा और नुकसान हो सकता है / Benefits and losses uses Arjun chhal  and akhrot daily hindi

हार्ट के मरीज जो आर्युवेदिक दवाओं पर  ज्यादा निर्भर होते है उनके लिए खास जानकारी आज हम अपने इस।ब्लॉक के माध्यम से दे रहे है। हार्ट के मरीज अक्सर अर्जुन छाल  का प्रयोग किसी वैद्य के निर्देशन में करते है या जो जानकार है जिनको आर्युवेद का ज्ञान है वह दिल के रोग जिसको हार्ट प्रॉब्लम भी कहते है या हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है वे  अर्जुन छाल का प्रयोग करते देखे गए है  एक और अर्जुन की छाल जहा दिल के रोग में फायदा देती है और साथ ही कोलोस्ट्रोल , शुगर को कम करती है  या नियंत्रण में रखती है वही इसके कुछ नुकसान  भी हो सकते है। अर्जुन छाल और अखरोट को रोजाना लेने से दिल के  रोग में जहा लाभ मिलता है वही यह शुगर  और ब्लड प्रेशर को घटा देता है । इसलिए जो लोग अर्जुन छाल और अखरोट का रोजाना दवा के रूप में इस्तेमाल करते है उनको अपनी मधुमेह और ब्लड प्रेशर की जांच बराबर करती रहनी चाहिए। हमारे शरीर में शुगर और ब्लड प्रेशर एक निर्धारित मात्रा में होना जरूरी है इनका जरूरत से ज्यादा कम होना नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए दवा को किसी वैद्य के निर्देशन में लीजिए और जांचे कराते रहे ।






Previous
Next Post »