Why educated girl in India has unmarried till date of 35 age Specially cities know hindi here / भारत में पढ़ी लिखी शिक्षित लडकिया 35 साल की उम्र तक अविवाहित क्यों खासकर शहरो में जाने

Why  educated girl in।India has unmarried till date of 35specially cities know  hindi here /  भारत में पढ़ीलिखी  शिक्षित लडकिया 35 साल की उम्र तक अविवाहित क्यों  खासकर शहरों में जाने 

भारत वर्ष में पुरुषो की आबादी और महिलाओं की आबादी में खास अंतर नही है दूसरे देशों के अनुपात में  यह एक बड़ी आबादी लडकियो की है लेकिन उसके बाद भी अधिकतर लड़कियां 35 साल तक अविवाहित रहती है उसके अनेक कारण हो सकते है जैसे की कुछ खास जिम्मेदारियां या अपना कैरियर लेकिन उसके वाबजूद भी कुछ लडकिया समय से विवाह करने में सफल हो जाती है और अधिकतर का विवाह 35 की उम्र तक भी नही हो पाता है आखिर इसका कारण क्या। जब हमने विस्तार से इसको समझा तो यह पाया की शहरी लडकियो को कामकाजी पुरुष चाहिए जिनका वेतन अच्छा हो वैसे आजकल गांव की लडकिया भी यही चाहती है लेकिन उनके मातापिता ज्यादा सजक रहने के कारण वे वेतन को कम तज्जबो देते है उनका उद्देश्य अपनी बेटी का समय से विवाह करना होता है लेकिन शहरो में कुछ खानदानी समझदार लोगो को छोड़ दिया जाय तो वाकी सबको पैकेज प्यारा है। अब जब बात पैकेज की आती है तो जितने भी रिश्ते शादी कॉम या फेसबुक ग्रुप , वर्डअप ग्रुप पर आते है उनमें से पांच प्रतिशत के पास दश लाख से ऊपर का पैकेज होता है । वाकी 10 प्रतिशत के पास आठ लाख से नीचे का पैकेज होता है और ये सब पैकेज वाले लड़के अपने बराबर लेबल को ही तलाशते है  और अधितर तो अपने समाज से बाहर की लडकिया लेकर आ रहे है जिसमे कुछ खुद्दार होते है वो विवाह ही नही करना चाहते है उसका कारण दोस्तो की शादी के बाद जीवन में बढ़ता तनाव तलाक है।  अब बच गया 85 प्रतिशत ये वे लोग है जिनका वेतन का पैकेज 3 लाख से 6 लाख के बीच है अब उनके भी नखरे है जिसमे सबसे बड़ा कारण कुंडली मिलान है । सबको अच्छा पैकेज चाहिए अच्छी सुंदर लड़की चाहिए। इस चक्कर में विवाह में देरी हो रही है शिक्षित लडकिया ओवरएज होती जा रहे है लडके लडकियां नही मिलने के कारण वे भी बुजुर्क हो रहे है वही जो लोग समझदार है वे आज भी अपने बच्चो का विवाह समय से कर रहे है लेकिन ऐसा भी नही है की लोग अपने बच्चो के लिए वर क्या कन्या तलाश नही रहे है वाकी खूब तलाश रहे है बस गलती है तो पैकेज की उनको अपने मुताबिक का पैकेज नही मिल पा रहा है अब कुछ समझदार लोगो ने तो समझोता भी कर लिया है क्योंकि बिटिया की उम्र या बेटे की उम्र बढ़ रही है । जहा तक शादी  बात है लड़की की लड़की की सही उम्र 28 से पहले और लडके की 30 तक ठीक रहती है फिर 30= के बाद शादी नही एक मजबूरी होती है की शादी करनी है अब इन हालातो में शहरो में लडकिया 35 साल की उम्र तक शादी ही नही कर पा रही है उसके बाद जिस चक्कर में केरियर बनाती है वो चक्कर ही खतम हो जाता है जवानी का जोश खतम फिर बचता है पस्ताना और फिर सिर्फ पैसा ही माइबाप बन जाता है । यह थोड़ा कदुवा है लेकिन ये एक प्रदेश की कहानी नही है आजकल समय ही इतना आधुनिक आ गया है की लोग मजबूर है और कुछ लोग तो अपने घमंड में रहने के कारण कह सकते है या उनको लापाराह भी कह सकते है जिस वजह से उनके बच्चे 40साल तक कुवारे है अगर आप रिश्ते तलाश करने किसी भी वेबसाइट या वर्डअप पर जाते है तो वहा आप यही पाते है की बड़ी उम्र के अविवाहित ज्यादा है और उसमे हर साल  कुछ ओवर एज उम्र के अविवाहित और जुड जाते है यदि यही हाल रहा तो कुछ सालो में अविवाहितो लोगो की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ने वाली है। ,28 साल की उम्र तक लड़कियों को आसानी से रिश्ते मिल जाते है और लड़को को 30 की।उम्र तक लड़किया आसानी से मिल जाती है उसके बाद तो छटी छटाई लड़के या लडकिया मिलती है उनके या तो उम्र के साथ पैकेज बड़े होंगे या  कुंडली के दोष के कारण पड़े होगे।





Previous
Next Post »