Radish How good for Kidney know hindi / मूली किडनी को कैसे फायदा करती है जाने
किडनी की समस्या से जूझना वही समझ सकता है जिसको किडनी में समस्या हो। किडनी भीतरी ऑर्गन है जिसका काम शरीर के अप्सिस्ट पदार्थो को मूत्र मार्ग से बाहर निकालना है। लेकिन जब वह अप्सिस्ट बाहर नही निकलेगा तब खून में मिल कर वह शरीर को रोगी बनाता है । किडनी का कार्य छलनी का है और जब वह चीजों को नही छान पाएगी तब समस्या उत्पन्न होने लगती है यदि शुरू में ही इसका इलाज हो जाए तो यह ठीक हो जाती है जब समस्या बड़ी हो जाती है तब किडनी ट्रांसप्लांट की नौबत आ सकती है जो सबके बस की बात नही है।
किडनी में मूली के फायदे जाने
मूली में dayuretik गुण पाए जाते है जो किडनी के स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छे माने जाते है । इसमें शरीर से विशेले पदार्थो को बाहर निकालने के गुण होते है। इसी लिए इसे नेचुरल क्लिंजर भी कहा जाता है। जब आप मूली के रस को पानी में मिला कर लेते है तब यह कम यूरीन को अधिक यूरिन में बदलाव करता है जिसमे यूरीन खुल कर आता है और रोगी का रोग अपने को स्वस्थ्य पाता है जिनको किडनी रोग नही भी है वह भी इसको पी सकते है इसके रस को पानी के साथ मिला कर पीने के ढेरो फायदे है । मधुमेह रोगी हो या सामान्य लोग सभी इसका रस का फायदा स्वास्थ्य के लिए ले सकते है। इसमें जैसे की कहा की किडनी को स्वास्थ्य रखने के गुण होते है और मधुमेह में किडनी डैमेज्ड का डर रहता है तो मूली का रस मधुमेह को भी नियंत्रित करता है।और मधुमेह कंट्रोल करने का भी इसमें गुण होता है। यह कह सकते है।
मूली के फायदे हाई ब्लड प्रेशर में
मूली में उच्च पोटेशियम की मात्रा होती है जो दिल के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद होती है यह उच्च रक्तचाप मतलब हाई ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करती है। मूली में फाइबर भी पर्याप्त मात्रा में होता है जो आंतो में भी फायदा करता है।इसलिए मूली के रस के साथ ही मूली के अवशेष भी खाने चाहिए। ब्लड शुगर को भी यह कंट्रोल करता है।
हड्डियां बनाए मजबूत
मूली हड्डियों को मजबूत बनाती है मूली में अच्छी मात्रा में कैल्शियम होता है तो हड्डियों के लिए वरदान है। मूली का सेवन अपने भोजन में आज से ही बढ़ा दीजिए और हड्डियों को यह तागत देती है। अब जब भी।बाजार में मूली देखे उसका सेवन करना नही भूले। अपने भोजन में मूली को शामिल जरूर करे।
मधुमेह को करे कंट्रोल
मूली के अंदर फाइबर होता है जो इंसुलिन के लेबिल को ठीक रखता है ऐसे में इसका सेवन को भोजन में शामिल करना लाभदायक रहता है । किडनी को स्वस्थ्य रखता है। मधुमेह कंट्रोल रहता है।
डाइजेशन में फायदा
मूली में फाइबर होता है जिस कारण यह डाइजेशन में भी फायदा करता है मूली में एंटी ऑक्सीडेंट के गुण भी होते है जो हमारे शरीर को अनेक रूप से फायदा करते है। इसके सेवन से गैस, एसिडिटी और कब्ज से राहत मिलती है। बस मूली का सेवन करते रहे और स्वस्थ्य रहे।
मूली के फायदे बाबासीर में जाने कैसे
मूली बाबासिर में बहुत फायदेमंद है बाबासिर के रोगियों को आर्यवेदिक चिकित्सक मूली खाने की सलाह देते है मूली में जहा एंटी ऑक्सिडेंट होते है वही मूली में रैपिनिन ग्लूको सैलेट्स और विटामिन सी मोलाताइस होते है जो बाबासिर के की वजह से दर्द और सूजन में राहत देते है।
मूली लिवर में फायदे
मूली में पर्याप्त पानी और फाइबर होता है जो साधारण पानी से ज्यादा लाभदायक होता है जिससे पाचन दुरुस्त रहता है। और शरीर स्वस्थ्य रहता है जिन लोगो को पीलिया होता है उनको भी चिकित्सक कच्ची मूली खाने को कहते है। मूली की पत्तियां पका कर खाने से शरीर को पर्याप्त आयरन मिलता है। मूली को हम सेहत का खजाना कह सकते है।
piles old twenty years how to treatment know hindi / 20 साल पुरानी बबासीर का इलाज / 20 year old piles treatment hindi
आंतो में मल जमने के लक्षण कारण और बचाव / Fecal impaction know hindi / Stool Stuck intestinal know hindi