क्या नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के लिए चुनाव लडना चाहिए /, Is Narendra Modi fight to election pm post for third tenure hindi

क्या नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के लिए चुनाव लडना चाहिए  / Is Narendra Modi fight to election pm post for third tenure hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को आने वाले 2024के चुनाव में खूब बढ़ कर भाग लेना चाहिए और वे ऐसा करने वाले भी है असल में इस समय देश में बीजेपी की  स्थिर सरकार है और उसके साथ ही एक कुशल नेतत्व भी है जो जनता को मोदी जी के रूप में मिला है। मोदी जी की सोच बहुत अच्छी है इस कारण से जनता चाहेगी की 2024 में फिर से बीजेपी की सरकार बने। देश में इस समय बहुसंख्य वर्ग खुश है इसलिए बीजेपी यदि उसको अपने कब्जे में रख पाने में सफल रहती है तब बीजेपी की सरकार आराम से 2024में बन सकती है।आज देश वासियों को अपने लोभ को छोड़ना होगा और एक कुशल नेतृत्व के लिए चुनाव में मतदान करना होगा। नेतृत्व कैसा हो यह हमको जानना होगा । देश का नेतृत्व के अंदर, देश के अंदर और देश के बाहर देश को उठाने, और आगे बढ़ने की शक्ति होनी होगी तभी देश आगे बढ़ेगा और देश उन्नति की और बढ़ने के साथ ही  देश  के लोग खुशहाल होगे । जनता को शायद विपक्ष में यह नही दिखता है यदि प्रदेश लेबिल पर  थोड़ा दिखता भी है  लेकिन केंद्र में मोदी जी के कुशल नेतृत्व को कोई नकार नही सकता । लेकिन जब राष्ट की बात आती है तब सक्षम कुशल नेतृत्व चाहिए। देश को अब पीछे नहीं कर सकते है  यह जिम्मेदारी अब जनता की है । हम पहले ही पीछे थे,  फिर दुबारा ये नही कर सकते है।  मोदी जी के कुशल नेतृत्व में ही इस समय भारत का फायदा दिख रहा है इसलिए  क्यों नही 2024 में मोदी जी के  नेतृत्व को दुबारा  स्वीकार कर उनके हाथ मजबूत करने होंगे और उनको प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाना  चाहिए ।।मोदी जी से ज्यादा फायदा भारत को होने वाला है यह तभी संभव होगा जब सरकार बीजेपी की बनेगी। इसलिए कमर कस लीजिए बीजेपी को मतदान के लिए आने वाले चुनाव में मोदी जी को  विजय के लिए  अपने आसपास के लोगो को जगरूप विभिन्न माध्यमों से कीजिए। जिसके हाथ में जो है वह जुड़ जाय की किसी भी तरीके से भारी बहुमत से अपने क्षेत्र के उम्मीदवार को विजय दिलवाइए। आज भारत देश को नरेंद्र मोदी जैसे नेताओं की जरूरत है जो रात दिन देश के लिए जिए। तभी देश आगे बढ़ेगा। उनके नेतृत्व का समर्थन करना चाहिए। 














Previous
Next Post »