हेलो दोस्तों
मेरा नाम हेम चंद्र पंत हे।यह मेरा एक पर्सनल ब्लॉग हे।यहाँ में अलग-अलग टॉपिक्स के बारे में डिसकस करता हूँ।
में यहाँ मुख्यत सपनो के बारे में बताता हूँ। सपनो का जो हमारी ज़िन्दगी में प्रभाव पड़ता है। उसके शुभ ओर अशुभ प्रभाव के बारे में मेँ बतलाता हूँ।कौन से सपने अच्छे होते हे। ओर कौन से सपने हमें सतर्क करते हे । इनके बारे में बतलाता हूँ।मेरा जन्म एक साधारण गरीब परिवार में हुआ था।
मुझे बचपन से ही कुछ कर गुजरने की आदत थी।मेने जिंदगी में बहुत से काम किये ।जिसमे सरकारी नोकरी 25 साल की । नोकरी से पहले भी मे 3 प्राइवेट अलग, अलग नोकरी की है। 25 साल मेने सरकारी नोकरी की। उसके बाद मेने किन्ही कारणों से pre रिटायर्ड ले लिया।मेरा जीवन एक लंबा संधर्ष का अनुभव रहा।
तो जो ब्यक्ति इतने चीजो से गुजरा हो । उसे अपने जीवन मै बहुत सारे सपने जरूर आये होंगे।मुझे भी सपने आये।अपने लंबे जीवन मे जो संघष किया । उन संधर्षो को सपने में भी देखा ओर हकीकत बनते भी देखा।
ओर में उनका मतलब बहुत बार निकालने में सफल रहा। बचप न में मुझे बहुत सपने आते थे ।और में उनका इंतजार करता था ।कि इसका क्या फल होगा ।उस समय मेरे पास कोई इस समन्ध मे जानकारी के लिए किताब भी नही थी।
बाद में बड़े होने पर में किताबो,ओर धार्मिक पुस्तकों ,के माध्यम से ये सब सपनो का राज जान पाया।जिससे जीवन मे बहुत बार जो स्वास्थ्य समन्धित परेशानी आयी में उनका समय से उपचार करने में सफल रहा।
में स्वास्थ्य से बहुत जागरूप हुँ । खुद अच्छे से हर चीज का पालन करता हुँ।समय पर उठना exercise एक्सरेसाइज करना ,योग करना,ओर भोजन करना ये सब मेरे जीवन का हिस्सा है। मैं स्वास्थ्य के बारे में ब्लाक भी लिखता हूँ जो देश की जनता को बीमारियों से बचाव के लिए लिखे है।कुछ अन्य चीजों को भी हम इसमे शामिल करेगे।