कुंडली के छोटे दोष जाने

कुंडली के छोटे दोष जाने

जब भी हमें कोई समस्या आती है तब हम अपनी कुंडली पंडित जी को दिखाते है की इसमें क्या दोष है कोन सा ग्रह खराब चल रहा है और ज्ञानी पंडित जी हमको उनको उपाय बताते है लेकिन ध्यान रहे की सबके उपाय सफल नहीं होते है इसलिए अनेक विद्वान की राय जरूरी बहुत बार हो जाती है।
अब जाने कुछ कुंडली के दोष जिनको बहुत ज्यादा महत्व देना भी ठीक नही है क्योंकि यदि इनको ज्यादा महत्व दिया तो शादी करना दूर की बात होगी। 

कुंडली के छोटे दोष में आज हम सिर्फ अंगारक दोष की चर्चा ही इस ब्लॉक में करेगे।

अंगारक दोष  

यह दोष कुंडली में तब बनता है जब मंगल के साथ राहु या केतु बैठा हो या उनकी दृष्टि पड़ रही हो तब भी यह दोष अपना काम कर जाता है जिसके फलस्वरूप कभी कभार झगड़े या स्वभाव में जिद्दीपन के कारण झगड़े हो सकते है । लेकिन नियंत्रण भी पूरा रहता है। क्रोध की अधिकता बालक बालिका में आजीवन रहती है लेकिन नियंत्रण भी रहता है। इसलिए घबराना नहीं है। योद्धा की तरह अपने रिश्ते को संभालने के लिए तैयार रहना है। दूसरी चीज उम्र के साथ ही क्रोध में कमी देखी गई है। इसलिए इसको गलत भी नहीं समझे। एक चीज और है इनको आग या बिजली से समंधित चीजे से दूरी रखनी चाहिए। मोबाइल भी चार्जिंग के समय  हिसाब से  इस्तेमाल करे।




Previous
Next Post »