सपने में हनुमान बाला जी के मंदिर देखना कितना फलदाई / Sapne me Hanuman Bala ji ke mandir dekhna kitna faldai hindi

सपने में हनुमान बाला जी के मंदिर देखना कितना फलदाई / sapne me Hanuman Bala ji ke mandir dekhna kitna faldai hindi

सपने में हनुमान जी के मंदिर देखना बेहद ही शुभ होता है हनुमान जी कलयुग में साक्षात देव है वे अमर है ऐसा शास्त्रों  में गया है । हनुमान जी के मंदिर दर्शन मात्र से अनेक रोगों की पीड़ा दूर होती है ऊपरी हवाओं जैसे भूत प्रेत तो उनके नाम से ही दूर भागते है । हनुमान चालीसा में बहुत शक्ति है बस आपको उसको रोजाना पढ़ना है और जब भी किसी किस्म का डर भय हो तो तुरंत हनुमान चालीसा को पढ़ना चाहिए। हनुमान चालीसा हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे अच्छा माध्यम है यदि कोई हनुमान मंदिर पास नही भी है तो भी हनुमान चालीसा को पढ़कर पूरा लाभ मिलता है मन्नत पूरी होती है। यदि हनुमान मंदिर में मंगलवार  और शनिवार को हनुमान जी का पूजन करते है तो ऐसे लोगो को शनि परेशान नहीं करते है। वल्कि उन पर कृपा अपनी रखते है। एक अच्छा हनुमान भक्त जनता का सबसे अच्छा सेवक होता है । वह देश का भी अच्छा सेवक होता है। यदि किसी सपने में हनुमान मंदिर के दर्शन या हनुमान जी के दर्शन किसी सपने में होते है तो यह बेहद ही शुभ होता है। आपके मनोरथ पूरे होते है आपने जो सोचा है और जो काम में रुकावट थी वो अब समाप्त होगी। सफलता जल्द मिलने वाली है। सपने में हनुमान बाला जी का मंदिर देखना एक शुभ स्वप्न है । यदि सपने में बाला जी का मंदिर जिनको हनुमान जी का मंदिर भी कहते है बाला जी धाम को देखना एक बेहद ही शुभ स्वप्न है जिनको सपने में बालाजी दिखते है उनके सारे कष्ट दुःख बाला जी हर लेते है बाला जी उनकी।भूत प्रेतो से रक्षा करते है बस उनको बाला जी का नाम जय हनुमान  जय श्री राम बोलना होता है उनके सारी बाधा ये दूर होती है उनके काम समय के अनुसार  अपने आप बनने लगते है बस उनको कर्म तो करना होता है।








सपने में हनुमान चालीसा पढ़ना

सपने में हनुमान चालीसा को पढ़ने का क्या संकेत है क्या कभी आपने सपने में हनुमान चालीसा को पढ़ा और पढ़ा तो कितना पढ़ा , क्या आपने सपने में हनुमान चालीसा की आरती पढ़ी पढ़ी तो कितनी देर पढ़ी और कहा पढ़ी  अपने घर में पढ़ी या किसी मंदिर में पढ़ी । ऐसे अनेक सवाल हमारे हमारे मन मस्तिष्क में आते है क्या आप जानते है सपने में हनुमान चालीसा पढ़ने का सपना लोगो को जरूर आता है लेकिन यह सपना किन लोगो को आता है उसके बारे में जानिए। यदि किसी सपने में नींद में हो और गहरी नींद में कोई सपना देख रहे है जिसमे की अपने को नींद में सपने में हनुमान चालीसा का पाठ करते खुद देख रहे है या सुन रहे है तो उसको क्या कहेंगे या क्या संकेत है। सपने में हनुमान चालीसा का  पाठ करने का सपना उन लोगो को आता है जो लोग हनुमान भक्त होते है और जो रात दिन हनुमान का पाठ करते  रहते है उन लोगो को इस तरह के सपने आ सकते है लेकिन  उस तरह के सपने देखनेबका मतलब यह है की आपके जीवन में हनुमान जी का आशीर्वाद बना हुआ है। उनकी कृपा आप पर आपके परिवार पर बनी हुई है आपको लाभ मिलने वाला है आपके बिगड़े काम बनेंगे। हमारे ब्लॉक।पसंद आने पर हमको फॉलो जरूर करे।




























Previous
Next Post »