हथेलियों की त्वचा घर्षण का बेहतरीन घरेलू इलाज जाने

हथेलियों की त्वचा घर्षण का बेहतरीन घरेलू इलाज जाने

आजकल कंप्यूटर मोबाइल का जमाना है लोग कुछ न कुछ टाइप करते रहते है जिस वजह से उनकी हथेलियों अंगुलियों की त्वचा घिस जाती है और खासकर जिनको थायराइड है उनको यह समस्या ज्यादा होती है उसका कारण थायराइड में त्वचा का ड्राई होना , थायराइड रोगियों में विटामिन सी की कमी होना। जहा एक और थायराइड के मरीज अदरक उनके लिए रामबाण होता है वही अदरक त्वचा को ड्राइनेस कर देता है जिस वजह से थायराइड के मरीज को विटामिन सी शाम के वक्त के लिए एक गिलास में थोड़ा नींबू पानी में डाल कर जरूर पीना चाहिए। इसके।अनेक फायदे मिलेगे , एक तो यह लीवर को डिटॉक्स करेगा जिससे कोलोस्ट्रोल की समस्या से बचा जा सकेगा और जिससे दिल अच्छा से अपना काम करेगा और दिल के रोग की समस्या नही होगी क्योंकि अक्सर थायराइड के रोगियों को दिल की समस्या होने का खतरा रहता है दूसरा जो त्वचा हथेलियों की सूखने के कारण आप मोबाइल को नही पकड़ पा रही है या टाइप नही कर पा रही है उसका सटीक इलाज हम तलाश लाए है उसके लिए आपको अपनी हथेलियों को कुछ देर बर्फ में रखना है ज्यादा देर नहीं रखे। बस यह प्रिकिर्या दिन में दो से तीन बार 10मिनट एक बार कर सकते है जितना सहन हो उसके बाद दो दिन मात्र करने से यह समस्या हथेलियों की ड्राइनेस ठीक हो जाएगी लेकिन इसको सप्ताह में एक से दो बार आगे भी करे । आपके हथेलियों की घर्षण से joy त्वचा खराब हुई है या जो सूजन की वजह से उसमे दर्द है वह भी ठीक हो जायेगा। आगे भी हमारे ब्लॉक पढ़ने के लिए सपना हेल्थ. कॉम पर आपका स्वागत है।
Previous
Next Post »