परिवार में सुख शांति बनाये रखने के अचूक उपाय / How can maintain peace in family hindi

परिवार में सुख शांति बनाये रखने के अचूक उपाय / How can maintain peace in family hindi

हर परिवार में कुछ न कुछ खटपट तो होती है जो कि मामूली होती है जिसको बहुत बार नीकझोक भी कहते है। लेकिन कुछ परिवारों में बहुत ज्यादा क्लेश होता है ओर कोई जीवन मे शांति चाहता है। क्या आप भी अपने जीवन मे परिवार ग्रह क्लेश से परेशान है तो यह उपाय कीजिये। लाभ अवस्य मिलेगा।

परिवार में सुख शांति बनाये रखने के उपाय

1 हर मंगलवार को पंचमुखी हनुमान जी की पूजा कीजिये। यह कार्य अपने घर के मंदिर पर कीजिये। हनुमान चालीसा का पाठ कीजिये ओर ओम हनुमंते नमः का जप कीजिये। इतना पर्याप्त रहेगा।
2 रात को सोते समय कपूर को देशी घी में जलाइए। यह उपाय हर दिन कीजिये।

3 11 दिन तक  घर के अंदर ओर घर के बाहर गंगा जल का छिड़काव कीजिये। 

4 सत्यनारायण भगवान की पूजा उचित मुहूर्त में कीजिये।

5 सप्ताह में घर मे एक बार  मिस्ठान जरूर वितरण कीजिये।

6 करेला घर मे कुछ दिन नही लाना है। ।

7 कोयला से कुछ दिन दूरी बना कर रखे। शनिवार को कोयला ओर काली चीजो को नही खरीदना चाहिये।

यह सब उपाय करके देखे घर मे शांति अवस्य आएगी। बस बातों में मधुरता बनाये रखे। 








Previous
Next Post »