Cancer how to begning Sympotom know hindi / कैंसर के शुरुवाती लक्षण जाने कैंसर कितना खतरनाक

Cancer how to  begning Sympotom know hindi / कैंसर के शुरुवाती लक्षण जाने कैंसर कितना खतरनाक

केंसर एक जानलेवा बीमारी है ये हम सभी जानते है लेकिन यदि शुरुवात में ही इस बीमारी का पता चल जाता है तो जान बचना आसान हो जाता है। असल में कैंसर रोगी समय से अपनी जांच नही करवा पाता इसलिए अधिकतर मरीज काल के ग्रास हो जाते है यदि समय पर केंसर रोगी की मर्ज की पहचान हो जाए तो मरीज को बचाया जा सकता है। आज अनेक  कैंसर रोगी अपना इलाज करा कर सुखी विवाहित जीवन जी रहे है। कैंसर रोगी यदि अपनी शुरुवाती लक्षण में जांच और उचित इलाज  सही चिकित्सक  से लेता है तो उसकी जान को बचाना सरल हो जाता है । क्रिकेटर युवराज सिंह, सोनाली बेंद्रे जैसे लोग कैंसर से ठीक होकर अपना बढ़िया जीवन जी रहे है।









Cancer ist sympotom know hindi / कैंसर के शुरुवाती लक्षण

कैंसर के शुरुवाती लक्षण में मुंह से खून की उल्टी आना , शरीर में कोई गांठ का होना, भोजन नली का कैंसर जिसमे खाना निगलने में परेशानी होना , वजन में कमी , बुखार, हड्डियों में दर्द , खांसी बराबर बने रहना ,फेफड़ों का कैंसर जिसमे सांस लेने में परेशानी होना,त्वचा का कैंसर , लंग का कैंसर और भी कई तरीके के कैंसर  शरीर में होते है। किसी भी तरीके का भ्रम होने पर कुशल चिकित्सक से जांच जरूरी है। शरीर में कोई फोडा भी केंसर का रूप ले सकता है इसलिए खुद डॉक्टर नही बने वल्कि चिकित्सक से जांच और इलाज जरूर लीजिए। कैंसर का इलाज संभव आज के समय में है बस इसको शुरुवाती लक्षणों में पकड़ने से इलाज होना सरल हो जाता है और मरीज को दवाइया कम लेनी पड़ती है।

















Previous
Next Post »