शादी से पहले मोबाइल पर लड़की देखने के नुकसान / shadi se pahle mobile par ladki dekhne ke nuksan hindi

शादी से पहले मोबाइल पर लड़की देखने के नुकसान / shadi se pahle mobile par ladki dekhne ke nuksan hindi

जब भी हम अपनो के लिए रिश्ते की बात कर रहे होते है खासकर लड़की के मामले में तो लड़के वाले लड़की मोबाइल पर ही देख लेते है इसमें एक खास बात यह है की लड़की और लड़के दोनो परिवारों की कही न कही मजबूरी भी होती है और जब मोबाइल पर लड़का या लड़की एक दूसरे को देख लेते है तब विवाह पक्का कर दिया जाता है जो की जरूरी भी है फिर सिर्फ औपचारिकता के लिए मुलाकात होती है इसमें फायदा तो दोनो पक्ष का होता है।लेकिन कुछ चीजे छूट जाती है जैसे पहले क्या आज भी जब भी हम घर से बाहर निकलते है तो मंगल की कामना करते है और अमंगल को दूर करने की कोशिश होती है बस यही परंपरा छूट खोती जा रही है जब हम कहते थे की अमुक लड़की को देखने गए तो बहुत ही शुभ सुगन हुआ वह लड़की तो सगुनी है और जो लड़की ठीक नही होती है उसमे बिल्ली रास्ता काट ले या कोई अन्य चीज हो । दूसरी चीज हम जब अनेक घरों में रिश्ते की बात चलाते है तो वहा स्वयं जाते है और लोग ज्यादा घरों में जाना पसंद भी नहीं करते है और जो शादी बच्चो की नही हो रही है उसका कारण मोबाइल पर रिस्ती का आसानी से मिल जाना और सब कुछ मोबाइल पर होने के कारण जो बात तीन महीने से बन रही थी एक दिन पता चला की कोई अन्य  रिश्ता उन्हे मिल गया और वे हमको भूल गए। यही सब आज चल रहा है। जब हम खुद दूसरे के घर जाते थे तब रिश्ता तोड़ना आसान नहीं होता था लेकिन आज मोबाइल ने सब आसान कर दिया है । जो रिश्ते  की  पहली बाते   हमको जिंदगी भर  याद रहती है खासकर उन लोगो को जिनको अपनी पत्नी से अपने ससुराल से बेहद ही प्यार होता है और जिनकी ससुराल में सालिया है और वहा जीजाजी की खातिर सालिया अच्छे से करती हो उस ससुराल का तो जवाब ही नहीं। उन लोगो को जिंदगी भर अपनी ससुराल की यादें बनी रहती है  जिस ससुराल में सास ससुर अच्छे हो उस ससुराल का भी जवाब नही जो दामाद की सेवा में खुशी से अपने को धन्य समझते हो। इसलिए अपने ससुराल को और उन पलो को मत भूलिए  जो कीमती पल अपने अपने ससुराल में खासकर  पुरुषो ने बिताए । हमे अपने ससुराल बिताए पल आज भी याद है मानो वो कल की ही बात हो।  जब से सास ससुर नही रहे और सलिया अपने ससुराल चली गई तब से अब ससुराल की याद तो आती है लेकिन वो याद में वो मजा  कहा वो तो बीते कल की बात अब हो गई। 










Previous
Next Post »