OLD LOVE Story how to forget know hindi / पुराने प्यार को कैसे भूलूं

OLD LOVE Story how to forget know hindi /, पुराने प्यार को कैसे भूलूं

प्यार जब भी होता है तब वह एक शरीर से दूसरे शरीर को देखता है इस प्यार का नाम है शारीरिक आकर्षण । क्या शारीरिक आकर्षण को आप प्यार की पहली नही बल्कि उससे भी छोटी एकदम छोटी सीढ़ी कह सकते है और उस सीढ़ी की कोई मंजिल नहीं होती है यह अधिकतर धोखा के सिवा कुछ नहीं होता है जो अनजाने में हमारी आंखे प्यार के चक्कर प्यार की फिल्मी प्यार की कहानियों में देख चुके होते है या पढ़ चुके होते है। आपने कहते सुना होगा की प्यार अंधा होता है क्यों लोग। ऐसा कहते है ,लोग इसलिए कहते है की प्यार में जाति धर्म उम्र लोग नही देखते है जो की एक धोखे के सिवा कुछ नहीं है। प्यार की अपनी सीमाएं होती है जिनके अंदर रह कर हम जीवन को बेहतर तरीके से जी  सकते है जो की एक गारंटी होती है प्यार के साथ जीवन जीने की।।।तभी तो लोग अरेंज मैरिज करते है और उसके बाद प्यार करते है। कुछ लोग प्यार को सड़कों पर, बस स्टैंड पर, रेलवेस्टेशन पर, स्कूल पर, ऑफिसेज में या फिर अन्य जगह तलाशते है कुछ तो प्यार तलाशने के लिए घूमते रहते है कही कोई मिल जाए जिनको फिल्मी भाषा या लोकल भाषा में मजनू कहा जाता है। इन मजनूवो की हमने बहुत बार पिटाई होते भी देखी है लेकिन कुछ तो संभल जाते है लेकिन कुछ तो बिगड़े ही रहते है उनको पुलिस संभालती है लाटी डंडे।के बाल पर। 


पहले प्यार को भूलने के टिप्स जाने

1 अपने जीवन को प्रभु में समर्पण कर दीजिए।

2 अपना माइंड को शांत रखने के लिए ध्यान कीजिए।

3 पुरानी यादों को समेट कर फेंक दीजिए।

4 यदि पुराने तुम्हारे अपने सगे है तो उनको भगवान से उनके लिए माफी मांगिए। यदि तुम उनको दिल से चाहते हो।

5 अपने काम पर फोकस कीजिए।

6अपने को निजी रखे।

7 यदि जवानी का पहला प्यार नही भुला जा रहा है तो उससे छुटकारा किसी भी रूप में पाने के लिए उनकी किसी भी निशानी को बाहर फेंक दीजिए। उनका स्मरण करना पाप समझिए।

8 हमेशा खुश अपनेnको रखे।

9 किसी को पता नही लगने देना चाहिए की।आप दुखी है।



Previous
Next Post »