Thayariod Medicine when taken stop know hindi / थायरायड की दवा कब लेनी बंद करनी चाहिए

Thayariod Medicine when taken stop know hindi / थायरायड की दवा कब लेनी बंद करनी चाहिए

थायरायड रोगी जब कोई बन जाता है तब उनको डॉक्टर के निर्देशन पर दावा लेते रहना चाहिए लेकिन क्या इस दवा को जिंदगी भर लेना होता है यह सवाल लोगो के जेहन में हमेशा आता है  तो उत्तर यह है की जब तक डॉक्टर कहे तब तक लेते रहे । थायराइड एक हार्मोनल समस्या है इसलिए यदि इस समस्या का पता समय पर चल जाता है तो कुछ दिन डॉक्टर के निर्देशन में दवा से लाभ मिलता है और जिंदगीभर दवा नही लेनी होती है लेकिन जिनका थायराइड का पता देरी से चलता है उनको जिंदगी भर दवा खानी होती  है । जो लोग काफी साल थायराइड दवा ले चुके है वे यदि सप्ताह में या महीने में एक या दो तीन दिन दवा नही भी लेते है तो उनको थायराइड की दवा अच्छा रिजल्ट देती है। कई बार तो लोग 5दिन तक भी छोड़ने से कोई समस्या नही होती है वल्कि जब वे दुबारा दवा लेते है तब उसका अच्छा असर देखा जाता है जिंदगी में बहुत सी चीजे ऐसी है जिनको खुद अनुभाव करना पड़ता है तब ही उसके बारे में पता चलता है जो लोग चीजों को खुद अनुभव करते है उनको इसका लाभ भी मिलता है। थायरायड के रोगी के लिए अदरक रामबाण है खासकर उनके लिए जो हाइपो थायराइड के मरीज है काली मिर्च की चाय भी ले सकते है। ये सब लाभकारी है ध्यान रहे की थायराइड के मरीज में विटामिन सी की कमी हो जाती है इसलिए जूसी फ्रूट लेते रहे । थायरायड के मरीज के शरीर में मिनरल्स की कमी भी हो जाती है इसके लिए दूध दही हरी सब्जियां सूखे मेवे लेते रहे।
Previous
Next Post »