How to clean neck black skin without medicine know Hindi / गर्दन के कालापन को बिना दवा के केसे दूर करे हिंदी

How to clean neck black skin without Medicine  know hindi / गर्दन के कालापन को  बिना दवा के केसे दूर करे हिंदी

गर्दन के कालापन से सभी लोग परेशान रहते है। गर्दन का कालापन वैसे तो सभी लोगो को होता है लेकिन कुछ लोगो को इसकी कुछ ज्यादा ही समस्या होती है। गर्दन के कालापन उन लोगो को ज्यादा होता है जो घर के बाहर धूप। डस्ट में काम करते है। घर के अंदर जो लोग रहते है उनको यह समस्या कम होती है। यदि आप गर्दन के कालेपन से  परेशान है तो आपको हम कुछ सलाह देंगे जिसको फॉलो करने से आपकी समस्या जल्दी दूर हो जाएगी। चलिए जानते है किस।चीज का इस्तेमाल करके गर्दन की कालेपन की समस्या से बचा जा सकता है।


गर्दन के कालेपन को दूर करने के टिप्स

1 गर्दन के कालेपन को नींबू बेसन  का का करे इस्तेमाल।

2 गर्दन के कालेपन को दूर करने में एलोवेरा लाभदायक है।

3 गर्दन के  कालेपन को दूर करे तुरई के सूखे जाले से।

4 गर्दन के कालेपन को दूर करे  दूध की क्रीम रगड़ करके। दूध की क्रीम लगाने से पहले ब्लैक स्किन को रगड़ ले उसके बाद ही दूध की क्रीम लगानी चाहिए। 

5 काली स्किन को चमकाने के लिए नारियल पानी पीना चाहिए। नारियल भी खा सकते है।

6 जिन महिलाओं की डिलीवरी होने वाली है उनको नारियल पानी पीना चाहिए। नारियल भी खाना चाहिए।

7 अपनी स्किन चमकाने के लिए दूध  से मुंह सुबह धोना चाहिए।
Previous
Next Post »