विवाह के लिए बीएड पास लड़कियों की डिमांड समाज में कम क्यों

विवाह के लिए बीएड पास लड़कियों की डिमांड समाज में कम क्यों

एक समय था जब हर किसी डिग्री की इज्जत थी और बीएड की तो खासतौर पर थी लेकिन आज समय बदला है । आज जॉब नही है काफी साल पढ़ाई के बाद भी लोगो को अच्छी सैलरी नही मिल पा रही है वही एक पॉलिटेनिक किया हुआ काफी अच्छी सैलरी ले रहा है इस कारण से आज बीएड की डिग्री की इज्जत में कमी आई है आज जब तक पढ़ाई सफल नहीं है जब तक कोई ठीक ठाक जॉब मिल।नही जाति है डिग्री को क्या करना जॉब छोटी हो या बड़ी अपनी लाइन को समय  पर पकड़ना ही पढ़ाई का नाम है । आज लोगो के पास डिग्री की कमी नही है शिक्षा काफी आगे बढ़ी है लोग बच्चो को पढ़ा रहे है और उनको अच्छा वर या कन्या नही मिलने के कारण वे बुजुर्क होने को मजबूर हो रहे है। पहले कहते है पढ़ाई पूरी नही हुई फिर कहते है केरियर बनाना है जॉब पहले मिलती नही और जब मिलती है तब कहते है की थोड़ा पैकेज बना लूं। यही सब करते उमर निकल जाती है फिर इन लोगो को जब कोई नही मिलता है तब मजबूर होकर किसी की शादी डाइवोर्सी से हो रही है कोई विधुर या विधवा से शादी को मजबूर है यही हकीकत है आज के समाज की। समझिए और अपने को खोजिए की आप उनमें से तो नहीं। यही है या होने वाले है तो संभल जाइए । घमंड छोड़िए अपनो का समय पर विवाह कीजिए । बाद में पैकेज बड़ा होगा तो भी किसी काम का नही।












Previous
Next Post »