प्यार में दिल टूटने पर हम क्या करे / what do we , when heart broken during love ? Hindi

प्यार में दिल टूटने पर हम क्या करे / what do we, when heart broken during love ? Hindi

जब हम किसी से दिल से प्यार करते है ओर वह प्यार अचानक टूट जाता है  तब आप समझ सकते हैं की दिल पर क्या बीतती है। अब जब दिल किसी ने तोड़ ही दिया है तो फिर समझोता अपने दिल से करने के अलावा ओर हम कर भी क्या सकते है। जब दिल टूटने के कारण काबू में नहीं आ रहा है तब कुछ टिप्स आजमाकर टूटे दिल को समझा सकते है।  नीचे कुछ टिप्स दे रहे है उनका अनुपालन अपने जीवन में कीजिए।  एक बात आपको आज बता दू की जो लोग बाहरी तौर पर प्रसन्न रहने का नाटक करते है जरूरी नहीं को वो अपने जीवन में खुश, हो। कुछ लोग जानबूझकर दिखावा भी करते है इसलिए उनके भ्रम से बचना चाहिए। जीवन में उनसे सीखो जो निस्वार्थ दूसरो के लिए जीते है । अपने लिए अपनो के लिए  तो सब जीते है अगर कोई दूसरो के लिए जीता है तो उसका अनुसरण करने से आप रोजाना १०० पाप करने से  बचेंगे।  यदि किसी लालची बहरुप्ये का अनुसरण करेगे तो रोजाना अनेक पाप अनजाने में करेगे। इसलिए प्यार के बहकावे से बचे । प्यार वो करते है जो अपना तो सद्कर्म करते ही है ओर  अपनो से भी सद्कर्म करवाते है। लोभ माया से दूर प्यार ही तो असली प्यार हे। जो शादी पर पैकेज देख रहे है वो शादी कम सौदा ज्यादा कर रहे है। ऐसे  सोदेवाज से बचे । सिंपल  सरल लडकी लडके से विवाह कीजिए। जीवन आराम से कटेगा।।


१अपने माता पिता बहन भाईयो की ओर ज्यादा सोचे। 

२ अपने काम पर फोकस करे।

३ अपने काम के अलावा भी कुछ करे जिससे की ध्यान नहीं भटके।

,४  पानी समय समय पर पीते रहे खासकर तब जब ध्यान भटके।

५ ड्रॉइंग, कुकिंग पर फोकस करे।

६ किताबो से दोस्ती कर लीजिए।

७ किसी को दिल से गुरु बना लीजिए।

८ यदि गांव में है तो खेती गाय पालन पर फोकस करे।

९  अपने को खुश रखे।

१० कोई अच्छा जीवन साथी खोजे।

११ अपने ज्ञान को बढ़ाए।

१२ सुंदरता किस्मत से मिलती है इसलिए जीवन में जो भी जीवन साथी मिले ओर आपसे उनके विचार मिले , उन्हे सहर्ष स्वीकार कीजिए।





What to do when heart broken in real love hindi /, क्या करे जब सच्चे प्यार में दिल टूट जाए 












Previous
Next Post »