सपने में फोटो को देखना /sapne me photo ko dekhna hindi

सपने में फोटो को देखना /Sapne me photo ko dekhna hindi

फोटो का सपना वह किसी भी किस्म का हो सकता है एक सपने में यदि आप किसी फोटो को देखते है तो सबसे पहले हम यह कहेंगे की सपने में अपनी या किसी दोस्त की फोटो को देखने का क्या मतलब है। एक सपने में खुद की फोटो को देखना स्वप्नशात्र के अनुसार शुभ माना जाता है यह आपके घर पर चल रही परिस्थिति पर निर्भर करता है समझो यदि कोई दुःख बीमार में हो ओर उसे सही इलाज मिल गया हो तब जाकर इस प्रकार के सपने आना लाजमी है। यह किसी समस्या के समाधान की ऑर पहुंचने का मूल मंत्र है।  आपको लगता है की यदि हम सपने में किसी प्रेमी की फोटो को देखते तो उसका क्या मतलब है एक सपने में अपने किसी प्रेमी की फोटो को देखना मतलब अपने प्यार को याद करना होता है। बहुत जल्द उनसे मुलाकात हो सकती है। यह एक अच्छे प्रेम की निशानी के रूप में सपने में आता है। बस इतना समझ लीजिए की प्यार किसी को तब ही कीजिए जब आपको लगता हो की वह आपके सामाजिक दायरे में हो। ऐसा प्यार किसी काम का नही जिसके मिलने की संभावना ही नहीं हो। 

सपने में फोटो को खींचना

यदि किसी सपने में फोटो को खींचने का सपना आता है तो यह सपना शुभ नही है। जब कभी भी सपने में आपको लगता हो की आप किसी की फोटो खींच रही हो तो यह सपना शुभ सपना नही है यदि किसी सपने में कोई दूसरे को फोटो खींचते देख रहे है तो वह सपना भी शुभ सपना नही है। एक सपने में फोटो खींचना मतलब किसी बुरी खबर का संकेत भी।हो सकता है। सपने में फोटो को किसी भी रूप में खींचना ठीक सपना नही कहा जायेगा। सपना तो सपना होता है वह किसी भी रूप में आ सकता है बस उसको समझने की देरी है ओर गुगल पर सही जगह पर पहुंचने की देरी है आपको सही जानकारी मिल जाएगी। 












Previous
Next Post »