आईपीसी की धारा 420 किंतनी सजा देती है

आईपीसी की धारा 420 क्या है इसमे किंतनी सजा होती है।

भारतीय दंड संहिता की धारा 420 उन पर लगाई जाती है जो बेईमानी से धोखा देकर दूसरे की संम्पति को हड़पते है या अपना बना लेते है । दूसरे की संम्पति को बेईमान तरीके से धोखा देकर अर्जित की गयी सम्पति या बेईमानी से धोखा देकर किसी  निर्माण में बदनीयती से परिवर्तन करने को 420 कहते है। यह लेकसेवको से लेकर किसी भी ब्यक्ति पर लग सकती है । इसमे धारा 509 भी लगाई जाती है ।
Previous
Next Post »