प्यार का इजहार करने के पांच सच्चे तरीके / pyar ka iajhar karne ke panch sachche tarike hindi

प्यार का इजहार करने के पांच सच्चे तरीके

प्यार तो प्यार होता हे उसको इजहार करने के अपने तरीके होते हे जो इन तरीकों को जान लेता है वह जीवन में सफल रहता है।  जब तक हम छोटे होते है तब तक हमारे द्वारा किया प्यार हल्के में लिया जाता है लेकिन जैसे ही हम बड़े होते है वैसे ही हमारे प्यार करने का इजहार करने का तरीका या तो बदल जाता हे या हम साइलेंट हो जाते है साइलेंट होना किसी बात की निशानी नहीं है यह तो उल्टे बने बनाए काम को बिगाड़ने का तरीका। जब कुछ कहोगे तभी तो सामने से कुछ प्रकट होगा। सबसे पहले बाते करना सीखो । यदि बाते करना आपको नही आता है तो कुछ प्वाइंट को लिख लीजिए ओर बाते करते समय उन पर फोकस कीजिए तभी सार्थक बाते होगी। फिजूल की बाते करना भी ठीक नहीं है। बाते करते समय प्यार झलकना चाहिए।  प्यार टपकना नही चाहिए। प्यार टपकना कुछ ज्यादा हो जाता है जिससे गलत संदेश जाता है। 

प्यार इजहार करने के पांच सच्चे तरीके

१ मुस्कराकर बाते कीजिए। अपनी निराशा भरे थोपड़े को दूर रखे।

२ जब भी मौका मिले कुछ पेशकश कीजिए जैसे चाय काफी  मूवी इत्यादि।

३जब भी मौका मिले दिल खोल कर मदद कीजिए।

४ जन्म दिन पर  बधाई के साथ गिफ्ट जरूर देने की कोशिश कीजिए। जबरजस्ती मत दीजिए।

५ उनको ओर उनके माता पिता का सम्मान कीजिए।

Previous
Next Post »