दिल का अमीर बनने के लिये क्या करे / what to do heart rich hindi

दिल का अमीर बनने के लिये क्या करे / what to do heart rich hindi

दिल का अमीर कोई योहि नही बनता है। दिल के अमीर बनने के लिये क्या त्याग करना पड़ता है यह उन लोगो से जाने जिन्होंने खुद को तक्लीप देकर दुसरो को सकूँन की जिंदगी देते है अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसे लोग तो फ़ौज में मिलते है जो खुद जाग कर देश की सीमाओं की रक्षा करते है  जिससे कि दूसरे आराम से सकूँन की जिंदगी जी सकते है। अब आप फिर सोच रहे होंगे कि क्या वही यह सब कर सकते है क्या हम कुछ ऐसा नही कर सकते है कि दूसरे सकूँन की जिंदगी जी सके। आप भी ऐसा कर सकते है बस आपको थोड़ा सब्र करना होगा कि आखिर आपकी जरूरत जब भी समाज को पड़े , उस समय आप अपना सब कुछ देकर , खोकर कह सकते है तन मन धन से समाज की सेवा में अपने को न्योछावर कर देना चाहिये। जिससे कि दूसरों को सकूँन मिले । यही  सच्ची राष्ट्र सेवा है । यह मौका भी बार बार लोगो को नही मिलता है लेकिन जब भी मिले अपना योगदान देने से कभी भी पीछे नही हटे। जब आप अपने को कष्ट देकर दुसरो को सकूँन की जिंदगी देते है तब लोग आपके कायल हो जाते है वे आपकी सराहना करते नही थकते। कोई नमक हराम ही होगा जो ऐसे लोगो की तारीफ करने में कोताही बरते । दुनिया मे ऐसे लोगो की कमी भी नही है जिनकी आप सच्चे दिल से सेवा करते है उसके बाद भी वे लोग आपको यदि भूलते है तो यह उनकी नादानी ही कही जाएगी। ऐसे लोग किसी के भी सगे नही होते है। अपनो के लिये भी यह लोग कभी भी भले साबित नही होंगे। इसलिये जीवन मे यदि दिल का अमीर बनना है तो दूसरों की सेवा में अपने को झोंक दीजिये। यही सच्ची मानवता की सेवा है। इसमे जाती धर्म गलतीं से भी आड़े नही आना चाहिये। 
Previous
Next Post »