यात्रा का सपना देखना / Journey dream hindi

यात्रा का सपना देखना / Journey dream hindi

सपने अनेक किस्म के हमारे जीवन में आते है उन सपनो के  आने के पीछे भी अनेक कारण होते है। हम सपने तब ही देखते है जब हमने पहले से किसी कार्य में लगे हो या किसी कार्य को करने की सोच रहे है। समझो अगर हम किसी कार्य में लगे है और उस कार्य के निर्णय में समस्या है या समय लग रहा है या उस कार्य में हमको सफलता हाथ लगने वाली है तब हमको उस कार्य के निर्णय मतलब परिणाम से पहले ही कुछ  सपने जरूर आयेगे जो की अच्छे  हो सकते है। यदि असफलता हाथ आ रही है तो बुरे सपने आयेगे जिनके परिणाम असफलता को दर्शायेगे।

सपने में कार्य से यात्रा करना क्या संकेत

एक सपने में कार से यात्रा का सपना किसी द्वारा देखा जाता है तो यह सपना क्या संकेत है जैसे की कार अनेक रंग की होती है यदि काली कार में सफर करते खुद को देखते है तो यह सपना किसी बड़ी सफलता का संकेत है धन का आगमन होने वाला है विरोधियों से सावधान होकर अपने कार्य करने होंगे। यदि सफेद कार में यात्रा कर रहे है तो यह शुभ है यह आपकी शान शौकत को दिखाता है यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है। सपने में दूसरे रंग को कार देखना का संकेत यह है की आपकी छवि सुधर रही है लोग आपको मानते है आप।एक प्रसिद्ध व्यक्ति होते हुए भी साधारण जीवन जीते है।


Previous
Next Post »