File in dream hindi /,फाइल को सपने में देखना क्या संकेत

File in dream hindi / फाइल को सपने में देखना क्या संकेत

सपने में फाइल देखना कितना शुभ या अशुभ । एक सपने में फाइल को देखना क्या संकेत देता है यह हर कोई जानना चाहेगा। किसी भी सरकारी या प्राइवेट ऑफिस में बिना फाइल के नही चल सकता है चाहे जमाना कितना ही आधुनिक आ गया हो फिर भी कुछ चीजों को फाइल में ही लिखा और स्टोर किया जाता है । एक सपने में फाइल का दिखना कितना और किस तरह का फल देता है आज हम उसी के बारे में बतला रहे है। सपने में फाइल का सपना कब आता है सबसे पहले यह जानते है । एक सपने में फाइल का सपना तब आता है जब कोई आपका कार्य प्रोग्रेस में हो जैसे किसी मुकदमे का निर्णय आना हो या कोई फाइल प्रोग्रेस में हो  जिसमे आपका कोई  निर्णय आना वाकी हो। यदि किसी सपने में फाइल देख रहे है तो इसका मतलब यह है की आपका कार्य उन्नति कर रहा है मतलब प्रोग्रेस में है।बहुत जल्द निर्णय आपके हाथ में होगा। यदि फाइल पर लाल अक्षर से कुछ लिखा है तो निर्णय आपके विरुद्ध होगा लेकिन यदि नीली सियाही से फाइल पर कुछ लिखा है तो  निर्णय आपके हित में होगा या समय निर्णय आने में लगेगा। 






















Previous
Next Post »